Best 70+ New Miss You Shayari in Hindi

Miss You Shayari

Miss You Shayari in Hindi: जब हम किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में सोचते हैं जिसकी हम परवाह करते हैं और चाहते हैं कि वह हमारे साथ हो, तो हम कहते हैं कि हम उसे “मिस” करते हैं। उदाहरण के लिए, जब आप कहते हैं “मुझे तुम्हारी याद आती है,” तो इसका मतलब है कि आप वास्तव में उस व्यक्ति को देखना चाहते हैं क्योंकि वह अभी बहुत दूर है या आपके साथ नहीं है। इस पोस्ट में, हमने Miss you Shayari शायरी नामक कुछ विशेष कविताएँ लिखी हैं।

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ साझा करने के लिए शायरी की तलाश में यहाँ आए हैं जिसे आप miss करते हैं, तो आप सही जगह पर हैं! हमारे पास 70 से अधिक शायरी हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों या परिवार को भेज सकते हैं। आप इन शायरियों को अपने WhatsApp स्टेटस या अपनी Instagram स्टोरी पर भी शेयर कर सकते हैं ताकि सभी को पता चल सके कि आप उस खास व्यक्ति को कितना याद करते हैं।

Miss You Shayari

मैं ना सही मेरे बदन की ख़ुशबू से महकोगी तुम 
मैं जब भी याद आऊँगा बेख़ुदी में बहकोगी तुम !!
सांस को बहुत देर लगती है आने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है !!
Miss You Shayari
Miss You Shayari
कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं
मुझे सताने के बहाने तो उन्हें बेहिसाब आते हैं !!
मुझको तुम्हारी याद कहाँ से कहाँ ले आई
जहा भी देखु बस देखती है तन्हाई !!
फिकर में भी तुम हो और जिगर में भी तुम हो
बस एक ही कमी है जोमेरे पास नहीं वो तुम हो !!
Miss You Shayari
Miss You Shayari

Miss You Shayari in Hindi

रोज़ एक नई तकलीफ, रोज़ एक नया गम
ना जाने कब ऐलान होगा की मर गए हम !!
मेरी किताबों से पूछ इश्क किसे कहते हैं
मैंने रंग दिया हर पन्ना तेरी यादों से !!
Miss You Shayari in Hindi
Miss You Shayari in Hindi
तेरी यादों का कितना हसीन एहसास है
लगता है जैसे तू हर वक्त मेरे पास है !!
न आप आए न ख़्वाब आया, न ख़त आए न जवाब आया
आई तेरी याद हाँ बहुत मगर, न तेरी याद का हिसाब आया !!
काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह
ना वक़्त देखे ना बहाना, बस चली आये !!
Miss You Shayari in Hindi
Miss You Shayari in Hindi

Read Also: Alone Shayari in Hindi

I Miss You Shayari

तुमसे बात न हो तो पल पल याद करते है हम
तुम्हारी कसम तुम्हे बहुत प्यार करते है हम !!
कभी गुलाब सी महकती है, कभी काँटों सी चुभती है 
जिंदगी और तेरी यादों की, एक जैसी आदत रहती है !!
I Miss You Shayari
I Miss You Shayari
वो फिर मुझे याद आने लगे हैं
जिन्हे भूलने में जमाने लगे हैं !!
माना कि तुझसे दूरियांकुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं
पर तेरे हिस्से का वक़्त आज भी तन्हा गुजरता है !!
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना !!
I Miss You Shayari
I Miss You Shayari

Read Also: Good Morning Shayari in Hindi

Miss You Good Morning Love Shayari

हर बार सोचता हूं कि तुम्हें याद ना करूं
पर तेरी यादें ही तुम्हारी याद दिलाती हैं !!
खूबसूरत होते है वो पल जब पलकों में सपने होते है
चाहे जितने भी दूर रहें पर अपने तो अपने होते है !!
Miss You Good Morning Love Shayari
Miss You Good Morning Love Shayari
समझा दो तुम अपनी यादो को ज़रा 
दिन रात तंग करती हैं मुुझे क़र्ज़दार की तरह !!
बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों का कारोबार 
मुनाफा कम ही सही मगर गुजारा हो ही जाता है !!
यूंही इस वक्त को बर्बाद बहुत करते हैं 
जान हम तुमको मगर याद बहुत करते हैं !!
Miss You Good Morning Love Shayari
Miss You Good Morning Love Shayari

Read Also: Sad Shayari in Hindi

Miss You Papa Shayari

सारी दुनिया की दुख तकलीफें जैसे गुम हो जाती थीं
जब पापा प्यार से सिर पर हाथ फेर देते थे !!
बाबा आपकी बहुत याद आती है बस एक बार लौट आओ
थक गया हूं बहुत, गोद में रखकर सिर को सहलाओ !!
Miss You Papa Shayari
Miss You Papa Shayari
पिता की मौजूदगी उस सूरज के समान होती है
जो गर्म तो होता है, लेकिन कभी अंधेरा नहीं होने देता !!
रे लिए हर पल खुशियों की दुआ मांगा करते थे बाबा
मुझे दुखी देखकर मायूस हो जाते थे बाबा !!
बाबा, आपकी कही हर बात मुझे आज भी याद है
आपकी हरेक याद से जुड़े मेरे जज्बात हैं !!
Miss You Papa Shayari
Miss You Papa Shayari

Read Also: Sad Shayari for Girls

True Love Miss You Shayari

रातें भी हैं कितनी उदास अब तेरी यादें सोनाय नहीं देती
आँखों में तुझसे मिलने की चाहत नींदों को आने नहीं देती !!
इस टूटे दिल में तेरी याद और आंखों में नमी है
मेरी जिंदगी में बस एक तेरी ही कमी है !!
True Love Miss You Shayari
कुछ पल उनके संग बिताने चाहते हैं
वोह न जाने हमें कितने याद आते हैं !!
तुम्हारे जाने के बाद, लाख कोशिशें कर चुका हूँ मैं
ना सीने की धड़कन रुकती है, ना तुम्हारी याद !!
एक पल नहीं-दो पल नहीं हर बार मरता हूं 
जब भी तेरी बेवफाई को याद करती हूं !!
True Love Miss You Shayari

Read Also: Mood Off Shayari in Hindi

Miss You Yaad Shayari​

इश्क़ की बारिश में भीग रहे हैं वो
इक हम हैं जो यादों में जल रहे हैं !!
सिर्फ ख्वाबों से ही नहीं मिलता सुकून सोने का
किसी की याद में जागने का मजा ही कुछ और है !!
Miss You Yaad Shayari​
Miss You Yaad Shayari​
एक तुम हो सनम कि कुछ कहती नहीं
एक तुम्हारी यादें हैं जो दूर जाती नहीं !!
सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा 
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह !!
कब मुस्कुराया था मैं याद नहीं आता
तुझे याद आया था मैं याद नहीं आता !!
Miss You Yaad Shayari​
Miss You Yaad Shayari​

Read Also: 2 Line Shayari in Hindi

Miss You Shayari 2 Line Hindi

आखिर थक हार के लौट आया मै बाजार से
यादो को बंद करने के ताले कही मिले नहीं !!
तुझे याद कर लूं तो सुकून मिल जाता है
मेरे गमों का इलाज भी कितना सस्ता है !!
Miss You Shayari 2 Line Hindi
बहुत लोग मिले थे जिंदगी के सफर में
पर वो सबसे अलग थे, जो किस्मत में नही थे !!
मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है
बस उतनी बार मिलो जितना याद आते हो !!
अब मुकम्मल कुछ भी नही
बिना तेरे मेरा साया भी अधूरा है !!
Miss You Shayari 2 Line Hindi

Love Miss You Shayari

तेरे ख्वाब मैं नहीं देखती कभी
क्योंकि तेरी यादें मुझे सोने ही नहीं देती कभी !!
सुबह शाम हम तुझे याद करते हैं 
क्या बताएं कि तुमसे कितना प्यार करते हैं !!
Love Miss You Shayari
ऐसा नहीं है कि दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती
सब अधूरा सा लगता हैं जब तुमसे बात नही होती !!
तू ना हो तो ये दिल तड़पता है
तेरी याद में हर वक्त ये दिल सुलगता है !!
अब तो हमारी गलियों से गुजरती नहीं यादें तुम्हारी
लगता है इस शहर को हुई इश्क़ से भी बड़ी बीमारी !!
Love Miss You Shayari

Miss You Maa Shayari

हालात बुरे थे मगर अमीर बना कर रखती थी
हम गरीब थे यह बस हमारी मां जानती थी !!
माँ पहले आंसू आते थे तो तुम याद आती थी
आज तुम याद आती हो तो आंसू निकल आते है !!
Miss You Maa Shayari
Miss You Maa Shayari
माँ को याद कर लेता हूँ, जब भी खुद को अकेला पाता हूँ
सामने से ना सही, यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ !!
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया 
माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया !!
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ !!
Miss You Maa Shayari
Miss You Maa Shayari

I Miss You Meaning in Hindi Shayari​

मैं बहुत ख़ुश था कड़ी धूप के सन्नाटे में
क्यों तेरी याद का बादल मेरे सिर पर आया !!
कुछ धड़कता तो है सीने में मेरे रह कर
अब भगवान जाने तेरी याद है या दिल मेरा !!
I Miss You Meaning in Hindi Shayari​
I Miss You Meaning in Hindi Shayari​
बातें तो आज भी होती है उससे
बस फर्क इतना है ख्वाबों में !!
तेरे दीदार का नशा भी अजीब है
तुम न दिखे तो दिल तडपता है
और तु दिखे, तो नशा और चढता है !!
इतनी बार तो तुम सांस भी नहीं लेते होंगे
जितनी बार हम तुम्हें याद करते हैं !!
I Miss You Meaning in Hindi Shayari​
I Miss You Meaning in Hindi Shayari​

Jaan Husband Miss You Shayari

दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा
यादों में आपके सिवा और कोई पास कैसे होगा !!
दुनिया तेरे वजूद को करती रही तलाश
हमने तेरे ख्याल को दुनिया बना लिया !!
Jaan Husband Miss You Shayari
आपसे दूर रहकर यह मोहब्बत और बढ़ रही है
ये मीलों की दूरी मुझे आपके और करीब ला रही है !!
इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं
मुझे अहसास रहने दो कि मेरी अपनी भी हस्ती है !!
मेरी जान नजदीक चली आ अब और ना मुझे सता
तेरे तो बहुत है तेरे अपने मेरा कोई नहीं तेरे सिवा !!
Jaan Husband Miss You Shayari

Heart Touching Miss You Shayari

पास नहीं हो फिर भी तुम्हे प्यार करते हैं 
देख कर तस्वीर तुम्हारी तुम्हे याद करते हैं !!
ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने
मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे !!
Heart Touching Miss You Shayari
अगर रो कर भूलाएं जाती यादें 
तो हंसकर कोई गम ना छुपाता !!
ना अपने पास हूं ना तेरे साथ हूँ
बहुत दिनों से मैं यूं ही उदास हूँ !!
कैसे करूं मैं साबित कि तुम याद बहुत आते हो
एहसास तुम समझते नहीं और अदाएं हमें आती नहीं !!
Heart Touching Miss You Shayari

Miss You Shayari in English

Ek Tarfa Hi Sahi Magar Bemisaal Pyaar Raha 
Aakhri Saans Tak Mujhe Tera Intazaar Raha.
Tumhen Kya Pata Kis Daur Se Guzar Raha Hoon Main 
Tanha Teri Yaad Mein Pal Pal Mar Raha Hoon Main.
Miss You Shayari in English
Ek Uska Chehra Tha Jo Bas Yaad Rah Gaya 
Baki Sab Kuch Jeevan Mein Barbaad Rah Gaya.
Yaad Tum Roj Aate Ho Par Jikar Main Karta Nahin 
Ye Pyaar Hain Mera Jo Juba Se Nikalta Nahin.
Tere Bagair Kisee Aur Ko Dekha Nahin Maine 
Sukh Gaya Vo Gulaab Magar Phainka Nahin Maine.
Miss You Shayari in English

Similar Posts