Best 60+ New Mood Off Shayari in Hindi 2024
Mood Off Shayari in Hindi: अकेलापन और उदासी महसूस करना कभी-कभी हमारे मूड को प्रभावित कर सकता है। जब हम इन भावनाओं का अनुभव करते हैं, तो हम अक्सर इसे “मूड ऑफ” 😔 कहते हैं। हिंदी में, हम मूड को “मानवता” के रूप में वर्णित करते हैं, जो हमारी मनःस्थिति को दर्शाता है। जब हम कहते हैं कि हम “मूड ऑफ” हैं, तो यह दर्शाता है कि हम वर्तमान में उदास महसूस कर रहे हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे दिल टूटना, किसी से आहत महसूस करना या ऐसी चुनौतियों का सामना करना जो हमारे भावनात्मक स्वास्थ्य को प्रभावित करती हैं।
आज के लेख में, हमने आपके लिए कुछ दिल को छू लेने वाली मूड ऑफ शायरी संकलित की हैं। अगर आप खुद को उदास महसूस करते हैं या आपका मूड अक्सर बदलता रहता है, तो हमें विश्वास है कि आप हमारे द्वारा बनाई गई शायरी की सराहना करेंगे। हम आपको इस मूड ऑफ शायरी को अपने WhatsApp स्टेटस के रूप में साझा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, ताकि आपके प्रियजन समझ सकें कि आप इस समय कैसा महसूस कर रहे हैं।
Mood Off Shayari
न वो आ सके न हम कभी जा सके
न दर्द दिल का किसी को सुना सके
बस खामोश बैठे है उसकी यादों में
न उसने याद किया न हम उसे भुला सके !!
कभी टूट के बिखरो तो मेरे पास आ जाना
मुझे मेरे जैसे लोग बेहद पसन्द हैं !!
एक अजीब सा मंजर नज़र आता है
हर एक आँसू समंदर नज़र आता हैं
कहाँ रखु मैं शीशे सा दिल अपना
हर किसी के हाथ में पत्थर नज़र आता हैं !!
बचा नहीं गम से दिल का कोना कोई
हम रहे या ना रहे हम पर ना रोना कोई !!
जिंदगी की राह में हर मोड़ पर आज़माया गया
हंसते हुए चेहरों के पीछे दर्द छुपाया गया
किस से कहूँ अपनी परेशानी का हाल
यहां हर बार हमें बेवजह सताया गया !!
Read Also: Baat Nahi Karne Ki Shayari in Hindi
Mood Off Shayari Girl
तनहाई की इस चादर में, लिपटी हूँ मैं
दर्द की इस गहराई में, डूबी हूँ मैं
हर एक आहट पर, तेरी यादें जाग उठती हैं
अब तो बस आँसूओं के साए में, जीती हूँ मैं !!
उनकी नजरो में फर्क अब भी नहीं है
पहले मूड के देखते थे, और अब देख के मूड जाते है !!
वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं
काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता !!
मेरा चाँद आजकल मुझसे ख़फ़ा है
मुझे छोड़कर सबके साथ करता वफ़ा है !!
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल
उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी !!
Read Also: Sad Shayari in Hindi
Mood Off Shayari in Hindi
अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ
मुझे जरूरत नहीं दो पल के सहारो की !!
अश्कों की नमी से लिखी है ये कहानी
दर्द भरी है दिल की ये जुबानी
हर मुस्कान के पीछे छुपा है एक राज़
कि कैसे तुझसे दूर रहकर हमने ये रात बितानी !!
वक़्त सब कुछ छीन लेता है
खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी !!
तन्हाई में बिखरे हैं हम, यादों की परछाई में
कोई पास नहीं, बस एक खामोशी है इस रुसवाई में !!
बितानी तो एक उम्र है तेरे बिना
और गुजरता तो एक लम्हा भी नहीं !!
Read Also: Emotional Shayari in Hindi
Shayari Mood Off
आंखों में छुपी है एक नम कहानी
हंसी के पीछे दर्द की है निशानी
कौन समझेगा यहां दिल की जुबानी
जब हर मुस्कान है एक छलावा पुरानी !!
सोचा न था ज़िन्दगी में यूँ तनहा हो जाएंगे
खुद की ही नजरों में हम गिर जाएंगे !!
तन्हाई में बैठा मैं खुद से बात करता हूँ
खामोश रातों को अपना हाल सुनाता हूँ
ये दर्द भी कितना अजीब है यारों
न किसी से कह पाता हूँ, न सह पाता हूँ !!
गलतियान तो बहुत कि जिंदगी में
पर सजा वहा मिली जहां बेकसूर थे हम !!
किसी से कोई शिकायत नहीं है
हम खुद मानते है हम
किसी के लायक नहीं है !!
Read Also: Broken Heart Shayari in Hindi
Mood Off Shayari Boy
सुबह होते ही शाम का इंतज़ार करता हूँ
जिसने मुझे दर्द दिया उसी को याद करता हूँ !!
ख्वाबों में जो देखा था, वो जहाँ कहीं खो गया
तेरी हँसी के बिना, ये दिल उदास हो गया
राहें तलाशती हैं अब भी तेरे कदमों के निशां
तेरे बिना ये सफर वीरान सा हो गया !!
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे !!
तुम्हारी यादों में बसा है मेरा दिल
हर आहट पे जैसे रुकी हो धड़कन
तुम तो हो कहीं दूर सितारों के पार
और मैं हूँ यहाँ बस तन्हाइयों में गुम !!
मिटा दिया हर जगह से तेरा नाम मगर
आज भी जिन्दा है तेरा वजूद अश्कों में मेरे !!
Read Also: Alone Shayari in Hindi
Mood Off Dp Shayari
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे
कहने लगा तू तो ठीक है बस मै ही खराब हूँ !!
हालतों ने खो दी इस चेहरे की मुस्कान वरना
जहां बैठते थे वहाँ रौनक ला दिया करते थे !!
जो भी हमसे नाराज हुए हमने उन्हें बहुत मनाया
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया !!
आँखों में आंसू मोहब्बत की निशानी है
समझो तो मोती ना समझो तो पानी है !!
धीरे धीरे ख़तम हो ही जायेंगे
ग़म नहीं तो हम ही सही !!
Read Also: Khamoshi Shayari in Hindi
Mood Off Sad Shayari
अफसोस होता हैं उस पल का
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता हैं
ख्वाब हम देखते रहते हैं
और हकीकत कोई और बना लेता हैं !!
दर्द हमने संभाला है, आँसू हमने बहाए हैं
जो अपने हुआ करते थे, अब वो पराये हैं !!
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए ये सोच कर
कि आज कोई अपना होता तो रोने नहीं देता !!
मेरे अकेलेपन को मेरा शौक ना समझो यारो
बड़े ही प्यार से तोहफ़ा दिया है किसी चाहने वाले ने !!
ना आंखों से छलकते है ना कागज पर छपते हैं
कुछ दर्द ऐसे हैं जो अंदर ही अंदर पनपते हैं !!
Mood Off Ki Shayari
सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम
कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते !!
अब दिल नही लगता है इधर उधर
तू बस गया है मेरी रूह में इस कदर !!
कितना और बदलू खुद को जिंदगी जीने के लिए
ऐ जिंदगी मुझको थोड़ा सा मुझमे बाकी रहने दे !!
क्या बोलूं अब उसे, वक्त का तकाजा है
दिल का जख्म भी तो अभी ताजा ताजा है !!
आदत सी बन गई है वक्त काटने की
हिम्मत हीं नहीं होती अपना दर्द बाटने की !!
Mood Off Shayari Photo
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दुगा
तू सिर्फ किमत बता मुस्कुराने कि !!
अब खुशियां कम हैं, गम कम नहीं
यहां दवाएं कम हैं, जख्म कम नहीं !!
चाहतें अधूरी रह जाती हैं अक्सर
ख्वाब टूट कर बिखर जाते हैं अक्सर
दिल की बातें दिल में ही रह जाती हैं
और हम खुद से लड़ते रहते हैं अक्सर !!
जिंदगी उस दौर से गुजर रही है
जहां दिल दुखता है और चेहरा हंसता है !!
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं !!
Mood Off Love Shayari
छुट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर
रेत फिसलती है जैसे बंद मुठ्ठी से !!
दुनिया में सब के साथ सब रहा
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा !!
उम्मीदों की चादर में बुन लिए थे सपने
बेवफाई ने सारे रंग फीके कर दिए
अब दिल में न कोई चाहत है बाकी
तुमने जो दिए वो जख्म गहरे कर दिए !!
हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो !!
मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया होता
बेचारा दिल तुम्हारी खामोशो को इश्क समझ बैठा !!
Mood Off Wali Shayari
न ख़ुशी खरीद पाता हूँ, न गम बेच पाता हूँ
फिर भी न जाने क्यूँ हर रोज कमाने जाता हूँ !!
कौन सा जख्म था जो ताजा न था
इतना गम मिलेगा इश्क
में हमें अंदाजा ना था !!
हमें मालुम था सदमे मिलेंगे
मगर सोचा ना था इतने मिलेंगे !!
मेरी फ़ितरत में नहीं कि अपना गम बयाँ करू
अगर तेरे दिल का हिस्सा हूँ तो महसूस
कर तकलीफ मेरी !!
ये हौसला भी अब,मैं करके देखूंगा
अगर जी नही सका ,तो मर के देखूंगा !!
Read Also: Heart Touching Sad Shayari in English
Mood Off Shayari in English
Vo Pyaar Hee Kya Jo Judaee Se Haar Jae
Vo Ashk Hee Kya Jo Palakon Se Baahar Na Aae.
Kaun Kahata Hai Waqt Jaldee Badalata Hai
Waqt Se Pahale to Insaan Rang Badalata Hai.
Hamase Mat Pucho Jindagee Ke Baare Mein
Ajnabee Kya Jaane Ajnabee Ke Baare Mein.
Yeh Zindagi Bhee Ajeeb Mod Par Le Aaee Hai
Hansate Hansate Dard Kee Gaharaee Mein Samayi Hai.
Milane Ko to Hajaar Mil Jae
Par Tum Ho to Jeene Kee Vajah Mil Jae.