Best 75+ Sad Shayari in Hindi with Images
Sad Shayari in Hindi: ज़िंदगी में लोग कभी खुद को खुश महसूस करते हैं, और कभी दुखी महसूस करते हैं। ये खुशी और दुख के पल जीवन का हिस्सा हैं। लोगों को जो दुख महसूस होता है, उसका एक बड़ा हिस्सा प्यार और दोस्ती जैसी चीज़ों से आता है। जब कोई दुखी होता है, तो वह अकेलापन महसूस कर सकता है, और कभी-कभी यह उसके लिए बहुत कठिन हो सकता है, यहाँ तक कि उसे ज़िंदगी में उदास भी महसूस करा सकता है।
इस पोस्ट में, हम कुछ दुखद शायरी साझा करना चाहते हैं। ये शायरी उन लोगों के लिए एकदम सही हैं जो दुखी महसूस कर रहे हैं और उन्हें यह व्यक्त करने में मदद कर सकती हैं कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं। अगर आपको यह लेख इसलिए मिला क्योंकि आप दुखद शायरीओं की तलाश में थे, तो हमें उम्मीद है कि आपको ये शायरियाँ पसंद आएंगी। आप उन्हें अपने WhatsApp स्टेटस पर भी शेयर कर सकते हैं ताकि आपके दोस्तों को पता चल सके कि आप अभी अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं।
Sad Shayari in Hindi
आंसू छुपा रहा हूँ तुमसे दर्द बताना नहीं आता
बैठे बैठे भीग जाती है पलकें दर्द छुपाना नहीं आता !!
तुमपर भी यकीन है, और मौत पर भी एतबार है
देखते है पहले कौन मिलता है, हमे दोनो का इंतजार है !!
आदत बदल सी गई है वक्त काटने की
अब हिम्मत ही नहीं होती किसी से दर्द बाटने की !!
इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ
ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ !!
शिकायत नहीं ज़िंदगी से,की तेरे साथ नहीं
बस तू खुश रहना यार,अपनी तो कोई बात नहीं !!
Sad Shayari in Hindi for Life
थक के बैठ जाऊं तो गले से लगा लेना ए जिंदगी
अब किसी से उम्मीद नही रही हमें इस फरेबी जमाने में !!
ढल चुकी है शराब प्याले में पीनी तो पड़ेगी
जिंदगी बेकार ही सही पर जिनी तो पड़ेगी !!
खाकर ठोकर ज़माने की, फिर लौट आए मैखाने में
मुझे देख कर मेरे गम बोले बड़ी देर लगा दी आने में !!
ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी
सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं !!
एक अजीब सी जंग है मुझमें
कोई मुझसे ही तंग है मुझमें !!
Read Also: Bewafa Shayari in Hindi
Love Sad Shayari in Hindi
तमन्ना थी की कोई टूट कर चाहे हमे
मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते !!
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं !!
तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी !!
न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं ‼
तू भी आईने की तरह बेवफा निकली
जो भी सामने आया बस उसी की हो गई !!
Read Also: Mood Off Shayari in Hindi
Sad Shayari in Hindi 2 Line
हर वक़्त मिलती रहती है मुझे अंजानी सी सज़ा
मैं कैसे पूछू तकदीर से मेरा कसूर क्या है !!
उसी मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी !!
रब किसी को किसी पर फ़िदा ना करे
करे तो फिर जिंदगी भर उसे जुदा ना करे !!
लौट आया हूँ फिर से अपनी उसी क़ैदे तन्हाई में
ले गया था कोई अपनी महफ़िलों का लालच देकर !!
मेरी तलाश का है जुर्म या मेरी वफ़ा का कसूर
जो दिल के करीब लाया वही बेवफा निकला !!
Read Also: Emotional Shayari in Hindi
Heart Touching Sad Shayari in Hindi
तेरी यादों के सहारे जिए जा रहे हैं
बिन तेरे, हम भी कुछ अधूरे से रहे हैं !!
करनी नही आती तुम्हे मोहब्बत फिर भी करते हो
पाना भी नही चाहते और खोने से डरते हो !!
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता !!
चार दिन आंखो में नमी होगी
मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी !!
ज़ख्म पुराने हुए कोई तो नया ज़ख्म दे जाओ
चलो आओ फिर से फिर से वही इश्क़ ले आओ !!
Sad Shayari with Images in Hindi
ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती ‼
तुम क्या जानो अपने आप से कितना मैं शर्मिंदा हूँ
छूट गया है साथ तुम्हारा और अभी तक ज़िंदा हूँ !!
लगा कर इश्क की बाजी सुना है रूठ बैठे हो
मोहब्बत मार डालेगी अभी तुम फूल जैसे हो !!
वो करीब तो बहुत है मगर कुछ दूरियों के साथ
हम दोनों जी तो रहे है मगर मजबूरियों के साथ !!
अपनो से दिल लगाने की आदत नही रही
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नही रही ‼
Read Also: Broken Heart Shayari in Hindi
Very Sad Shayari in Hindi
जिनको सोच कर अकेले,में मुस्कुराया करते थे
अब उन्हीं को सोच कर अकेले में रोया करते हैं !!
काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ऐ-दिल
मै तुझे भी रुला दूँ, तेरे सितम सूना सूना कर !!
चूम कर मेरे कफन को उसने क्या खूब कहा
नया कपड़ा क्या पहन लिया अब तो बात भी नही करते !!
मत पूछो शीशे से उसके टूटने की वजह
उसने भी मेरी तरह किसी पत्थर को अपना समझा होगा !!
अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझ को
मैं ने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं !!
Read Also: Alone Shayari in Hindi
Alone Sad Shayari in Hindi
ख़्वाब की तरह बिखर जाने को जी चाहता है
ऐसी तन्हाई कि मर जाने को जी चाहता है ‼
हजारो महफिले है और लाखो मेले है
पर जहां तुम नहीं वहां हम अकेले है !!
तन्हाई रही साथ ता-जिंदगी मेरे
शिकवा नहीं कि कोई साथ न रहा !!
अकेला होकर भी अकेला नहीं हूँ मैं
कुछ यूँ सहारा दिया है तेरी यादो ने मुझे ‼
भटका मैं इस दुनिया में इक साथ की तलाश में
मैं गया जिस भी शहर मैंने खुद को अकेला पाया !!
Dosti Sad Shayari in Hindi
दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है
महसूस तो तब होता है जब वह जुदा होता है !!
दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था !!
मेरी जबान में हर वक़्त मेरे दोस्त का नाम आया
पर कोई भी मेरे बुरे वक़्त में काम ना आया !!
दुनिया बहुत रंगीन है मेरे दोस्त
हर रोज़ कोई न कोई अपना रंग दिखाता है !!
दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले !!
Read Also: Khamoshi Shayari in Hindi
Sad Shayari in Hindi for Girlfriend
माना की हम गलत थे जो तुझसे चाहत कर बैठे
पर रोयेगा कभी तू भी ऐसी वफ़ा की तलाश में !!
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे !!
राह देखेंगे तेरी चाहे ज़माने लग जाए
या तू आ जाए या हम ही ठिकाने लग जाए !!
जानता हूँ तुम सो गई हो मुझे पढ़ते हुए
मगर मै रात भर जागूँगा तुम्हे लिखते हुए !!
चलो खेलें वही बाजी जो, पुराना खेल है तेरा
तू फिर से बेवफाई करना, मैं फिर आँसू बहाऊंगा !!
Best Sad Shayari in Hindi
कभी मुझ को साथ लेकर कभी मेरे साथ चल कर
वो बदल गया अचानक मेरी जिंदगी बदल कर !!
उसकी बाहों में सोने का अभी तक शौक है मुझको
मोहब्बत में उजड़ कर भी मेरी आदत नहीं बदली !!
अजीब मुकाम से गुजरा है काफिला जिंदगी का
सुकून ढूँढने चले थे नींद भी गवां बैठे !!
खामोश चहरे पर लाखो पहरे होते है
हसती हुई आँखों में जख्म बड़े गहरे होते है !!
मुफ्त में नही सीखा उदासी में मुस्कुराने का हुनर
बदले में जिंदगी की हर खुशी तबाह की है !!
Broken Heart Sad Shayari in Hindi
किस्मत कुछ ऐसी थी के चैन से जीने की हिम्मत ना हुई
जिसको चाहा वो मिला नही, जो मिला उससे मोहब्बत ना हुई !!
ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया
जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया !!
जब से गये हो तुम, इन आँखों में बस रात ही रात है
तेरे बिना हर खुशी अधूरी, हर ख्वाब में बस तेरी बात है !!
काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर !!
मोहब्बत में हम उन्हें हारे हैं
जो कहते थे बस हम तुम्हारे हैं !!
Emotional Sad Shayari in Hindi
सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को
कहो तो भेज दू अपना दिल फिर से दुखाने को !!
बोहत मुस्कील से करता हु तेरी यादों का कारोबार
मुनाफा कम है लेकिन गुजारा हो ही जाता है !!
जान गया वो हमें दर्द में भी मुस्कुराने की आदत है
इसलिए वो रोज़ नया दुःख देता है मेरी ख़ुशी के लिए !!
अदा कातिल, निगाह कातिल, जुबां कातिल बयां कातिल
बता कातिल, कहा जाऊं, जहा जाऊं वहां कातिल !!
बारिशे हो ही जाती है मेरे शहर में
कभी बादलो से तो कभी आँखों से !!
Sad Shayari in Hindi Text
जाने वह कैसे मुकद्दर की किताब लिख देता है
सांस गिनती की ओर खुवाइशे बे हिसाब लिख देता है !!
शहर ज़ालिमों का है साहब, जरा संभल कर चलना
यहां सीने से लगाकर, लोग दिल निकाल लेते है !!
ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है
जहां कातिल ही पूछे की हुआ क्या है !!
न जाने कैसी, नजर लगी है, इस जमाने की
वजह ही नही मिल रही मुस्कुराने की !!
इश्क ने देखो कैसी तबाही मचा रक्खी है
आधी दुनियां पागल, आधी शायर बना रक्खी है !!
Read Also: Heart Touching Sad Shayari in English
Sad Shayari English in Hindi
Ab to Khwaabon Mein Aana Chhod Do Ab Kahan Hum Saath Hain
Tumhare Saath Bhi Barbaad the Tumhare Baad Bhi Barbaad Hain.
Mujhe Guman Tha Chaha Bahut Zamane Ne Mujhe
Main Aziz Sabko Tha Magar Zarurat Ke Liye.
Kitna Muskil Hai Ye Jindagee Ka Saphar
Khuda Ne Jeena Mushkil Kiya Aur Logo Ne Marna.
Roye Kuch Is Tarah Se Mere Jism Se Lag Ke Vo
Aisa Laga Ki Jaise Kabhi Bewafa Na the Vo.
Jaane Us Shakhs Ko Ye Kaisa Hunar Aata Hai
Raat Hote Hee Aankhon Mein Utar Aata Hai.