Best 60+ Rajput Shayari in Hindi

Rajput Shayari

Rajput Shayari in Hindi: राजपूत शब्द संस्कृत नामक एक पुरानी भाषा से आया है और इसका अर्थ है “राजा का बेटा।” राजपूत बहादुर, वफ़ादार और अच्छे नेता होने के लिए जाने जाते थे। वे योद्धा थे जो युद्धों में लड़ते थे और अपने राज्यों की देखभाल करने में मदद करते थे।

भारत में केवल एक शक्तिशाली राजवंश था जिसने पूरे भारत पर शासन किया और वह राजवंश इस युग में गुर्जर-प्रतिहार वंश के अंत के बाद था। भारत कई छोटे-बड़े राज्यों में विभाजित था जो लगातार आपस में लड़ते रहते थे। उनके राजाओं को “राजपूत” कहा जाता था और सातवीं से बारहवीं शताब्दी तक के इस युग को “राजपूत युग” कहा जाता था।

आज, हमारे पास राजपूत शायरी नामक विशेष कविताओं का एक मजेदार संग्रह है! इस पोस्ट में, आप इन कविताओं के साथ कुछ शानदार तस्वीरें देखेंगे। दोस्तों, अंत तक पढ़ना सुनिश्चित करें और इन कविताओं को अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ सोशल मीडिया पर साझा करें।

Rajput Shayari

पानी अपनी मर्यादा तोड़े तो समझो विनाश
और राजपूत अपनी मर्यादा तोड़े तो समझो सर्वनाश !!
राजपूत के जीने का तरीका थोड़ा अलग है
राजपूत उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते हैं !!
Rajput Shayari
Rajput Shayari
इस तरह ना देख पगली आंखों में बस जाऊंगा 
राजपूत हु रगो में उतर जाऊंगा !!
राजपूत के जीने का तरीका थोड़ा अलग है
राजपूत उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते हैं !!
जब तक हमारे सर पर ऊपर वाले की रहमत रहेगी 
भगवान कसम हर बन्दे में राजपूत नाम की दहशत रहेगी !!
Rajput Shayari
Rajput Shayari

Rajput Shayari in Hindi

पंगा लेना गोली की रफ्तार से पर कभी 
मत टकराना राजपूत की तलवार से !!
नफरत नही हम प्रेम के पुजारी हैं 
हमे गर्व है हम राजपूत सभी पे भारी हैं !!
Rajput Shayari in Hindi
Rajput Shayari in Hindi
हम जहाँ भी जाते हैं  हमारे स्वागत मे फुल 
माला कम धारा 144 ज्यादा लगाई जाती है !!
खून में उबाल आज भी खानदानी है
दुनिया हमारे शौक की नही Attitude की दीवानी है !!
यूँ हर किसी के हाथों बिकने को तैयार नहीं
ये राजपूत का जिगर है तेरे शहर का अखबार नहीं !!
Rajput Shayari in Hindi
Rajput Shayari in Hindi

Read Also: Attiude Shayari in Hindi

Rajput Attitude Shayari

दिल में जुनून और आग जैसी जवानी चाहिए 
मां भवानी हम राजपूत को दुश्मन भी खानदानी चाहिए !!
अपने Status में Attitude का ज़ोर है
तभी तो चारों तरफ राजपूत के नाम का शोर है !!
Rajput Attitude Shayari
Rajput Attitude Shayari
मगरमच्छ की पकड़ और राजपूतो 
की अकड़ जबरदस्त होती है !!
सुन भाई राजपूत है जितनी तेरी औकात हे 
उससे कहीं ज्यादा अच्छे हमारी मूंछ के बाल हैं !!
मान-मर्यादा-अनुशासन, यही पहचान है हमारी
राजपूत हैं हम, ऊँची शान है हमारी !!
Rajput Attitude Shayari
Rajput Attitude Shayari

Read Also: Badmashi Shayari in Hindi

Rajput Baisa Shayari

सुन भाई राजपूत बाईसा हैं दिल नरम 
रहे ना रहे दिमाग हमेशा गरम रहता है !!
राजपूत बाईसा है सिर्फ बोलना ही नहीं
हथियार चलाना भी जानते हैं !!
Rajput Baisa Shayari
Rajput Baisa Shayari
महलों की शान होती है बाईसाॅ
तलवार की तेज धार होती है बाईसा
मानो या ना मानो राजपूताने की
असली किरदार होती है बाईसा !!
जली को आग कहते हैं बुझी को राख कहते हैं
जिसको देखकर बन्ना सा की दारू उतर जाए
उसको बाईसा की धाक कहते हैं !!
सोने के जेवर हम बाईसाराज के मुस्कान
अक्सर लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं !!
Rajput Baisa Shayari
Rajput Baisa Shayari

Read Also: Gangster Shayari in Hindi

Rajput Ki Shayari

राजपूत हूँ, राजपूती शान रखता हुँ
बाहर से शांत हुँ, पर अंदर से तूफान रखता हुँ !!
मैं झुक नहीं सकता मैं शौर्य का अखंड भाग हूँ
जला दे जो दुश्मन की रूह तक मैं वही राजपूत की औलाद हूँ
Rajput Ki Shayari
Rajput Ki Shayari
Rajputo की ताकत का अंदाजा जोर से नही
दुश्मन के शोर से पता चलता है !!
आँखे न दिखा हमको हम वो राजपूत हैं
जो आँखे निकाल लिया करते हैं !!
नाम हर किसी का चल सकता है
बस चलाने का दम होना चाहिये !!
Rajput Ki Shayari
Rajput Ki Shayari

Shayari Rajput

हम पैदा ही  उस कुल  में हुए हैं
जिनका ना तो खून कमजोर है
और ना ही दिल !!
राजपूत हूँ राजपूती शान रखता हूँ
दुश्मनो के लिये मयान में तलवार रखता हूँ !!
Shayari Rajput
Shayari Rajput
राजपूत हैं खून और खौफ हमेशा आंखों में रखते हैं क्योंकि 
हथियार से सिर्फ हड्डियां टोडी जा सकती है हौसले नहीं !!
राजपूतों की होड़ मत कर बेटा
अकड़ औकात अनुसार ही अच्छी लगती है !!
जब शान हो राजपूतों वाली
तो नशा शराब में नही
बापू की Personality में होता है !!
Shayari Rajput
Shayari Rajput

Sushant Singh Rajput Shayari

राजपूत के तेवर का पैमाना नाप सकें तेरी 
औकात के थर्मोमीटर में इतनी Degree ही कहा !!
अक्सर हम हमारा परिचय नहीं देते
लोग चेहरा देख कर ही कह देते है
Rajput आये है !!
Sushant Singh Rajput Shayari
Attitude अपना आग है 
इसलिए हमारे चरित्र पर दाग है
दुश्मनो के हम बाप हैं
इसलिए पुरे शहर में अपनी धाक है !!
कोशिश तो सब करते है, लेकिन सबको हासिल ताज़ नहीं होता
शोहरत तो कोई भी कमा ले लेकिन राजपूतो वाला अंदाज़ नहीं होता !!
न पेशी होगी न गवाह होगा
अब जो भी हमसे उलझेगा सीधा तबाह होगा !!
Sushant Singh Rajput Shayari

Rajput Shayari Love

तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना
हम राजपूत है जान दे देते हैं मगर जाने नहीं देते !!
राजपूत हैं हम राज करना हमारी पुरानी आदत है 
चाहे वह दिल पर हो या किले पर !!
Rajput Shayari Love
देख पगली गाज़र का हलवा और राजपूत 
का जलवा दोनों होश उड़ा देते है !!
पता हैं बाईसा आपकी ओर हमारी मुस्कान में फ़र्क़ क्या हैं
आप ख़ुश होकर मुस्कुराते हो हम आपको देख कर मुस्कुराते हैं !!
कमाल की अदा है बन्नीसा हुकम में 
वार भी दिल पर ओर ओर राज भी दिल पर !!
Rajput Shayari Love

Rajput Shayari in Hindi Attitude

दिल में जूनून और आग जैसी जवानी चाहिये
हम राजपूतों को तो दुश्मन भी खानदानी चाहिये !!
जमाना बदल गया इतिहास बदल गया 
लेकिन राजपूत का Attitude ना कभी
बदला है ना कभी बदलेगा !!
Rajput Shayari in Hindi Attitude
ऐसा कोई शहर नहीं जहा अपना कहर नहीं
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं !!
हम तो अपने दुश्मनों को भी चाहते हैं
क्योंकि उन्ही के कारण तो Publicity पाते हैं !!
अपना Attitude उस Revolver की तरह है
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती है !!
Rajput Shayari in Hindi Attitude

Rajput Shayari 2 Line

हमारी लड़ाई तूफानों से है
लहरों बेवजह शोर मचा रही हैं !!
अभी तो हम मैदान में उतरे भी नहीं
और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू कर दिये !!
Rajput Shayari 2 Line
बादशाह कोई भी हो जहां हम कदम रखते
वहां पर किसी की हुकूमत नहीं चलती !!
उस माँ ने ही अपने बेटे की फिक्र होया करे है
जिस माँ के पुत में जिगर होया करे है !!
जो तूने दी ओ तो एक खरोच थी
अब मैं जो दूंगा वह गांव देखना !!
Rajput Shayari 2 Line

Royal Rajput Shayari

जिंदगी तो राजपूत जिया करते हैं 
दिग्गजों को पछाड़ दिया करते हैं !!
हिम्मत जुनून हौसला आज भी वही है
मैंने जीने का तरीका बदला है तेवर नहीं !!
Royal Rajput Shayari
हमें पसंद नही जंग मे भी चालाकी  
जिसे निशाने पे रखते हैं, बता के रखते हैं !!
ना पेशी होगी ना गवाही होगी जो हमसे  
बदमाशी करेगा सीधी सी बात है तबाही होगी !!
मूंछ पे ताव आँखों में शोले फिर भी 
अनुशासन में रहे तो समझ लेना वो राजपूत है !!
Royal Rajput Shayari

Rajput Shayari in English​

Teri Akad Mere Pairon Ki Dhool Hai 
Hum Rajput Hain Beta Yah Mat Bhool Jana.
Jo Sudhare Vo Rajpoot Nahi Aur Is Rajpoot Ko 
Sudharne Ka Dam Kisi Ke Bap Mein Bhi Nahi.
Rajput Shayari in English​
Darane Walo Ko Hee Log Darate Hain 
Himmat Dikhao to Ache Ache Sir Jhukate Hain
Maachis to Yoon Hee Badnaam Hai 
Rajputo Ke Tevar to Aaj Bhi Aag Lagate Hain.
Jangal Men Chhaatee Chaudee Karke Sher Chala Karte Hain
Aur Hindustan Mein Chhaatee Chaudee Karake Rajpoot.
Rajput Shayari in English​

Similar Posts