Best 60+ New 2 Line Love Shayari in Hindi
2 Line Love Shayari in Hindi: दोस्तों! प्यार सबसे अद्भुत चीज़ है। जब आप प्यार में पड़ते हैं, तो ऐसा लगता है कि आप धरती पर ही स्वर्ग में हैं। मैंने सुना है कि प्यार को शब्दों की ज़रूरत नहीं होती; प्रेमी एक-दूसरे की आँखों में देखकर ही पूरी तरह से समझ सकते हैं कि एक-दूसरे को क्या महसूस होता है। फिर भी शर्म आ रही है? तो आप हमेशा अपने दिल की बात कहने के लिए हमारी 2 लाइन लव शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं!
यह पोस्ट आपके लिए बेहद खास है। हमने हिंदी में 2 लाइन लव शायरी का एक शानदार संग्रह तैयार किया है, ताकि आप अपने खास व्यक्ति को सिर्फ़ दो लाइन में अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकें। साथ ही, हमने कुछ शानदार 2 लाइन शायरी इमेज भी शामिल की हैं! अपने प्रेमी, प्रेमिका, पत्नी या दोस्तों के साथ कुछ 2 लाइन डीप लव शायरी इन हिंदी शेयर करने में संकोच न करें!
2 Line Love Shayari in Hindi
मुझे क्या पता तेरे सिवा कोई हसीन है या नही
मैने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं !!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा !!
जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू !!
आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है
यही शायद प्यार का पहला एहसास है !!
बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरूरी है !!
बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालो की दुनिया
तुमसे ही शुरू और तुमपर ही खत्म !!
Shayari in Hindi Love 2 Line
तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नही !!
इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे !!
अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं !!
कितना चाहते हैं तुमको ये कभी कह नहीं पाते
बस इतना जानते हैं, की तेरे बिना रह नहीं पाते !!
कोई अपना रिश्ता पूछे तोह बता देना
2 दिलो में एक जान बसती है हमारी !!
कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में
मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है !!
Read Also: Pyar Bhari Shayari in Hindi
Love Shayari 2 Line in Hindi
मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते है !!
आप हम पर मत किया करो इतना शक
आपका मैं हूँ सिर्फ आपका ही है मुझ पर हक !!
इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरा तो त्यौहार हो जाता है !!
चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी !!
कितनी गोर से देखा होगा मेरी आंखो ने
के तुम्हारे बाद कोई चेहरा अच्छा ही नहीं लगता !!
मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है मगर
लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं !!
Read Also: Propose Shayari in Hindi
Shayari for Love in Hindi 2 Line
दिल के बाज़ार में दौलत नही देखी जाती
प्यार अगर हो जाये तो सूरत नही देखी जाती !!
तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद !!
चल आज तुझपर थोड़ा प्यार जता दूँ
तुम मेरी हो बस मेरी हो ये दुनिया को बता दूँ !!
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ !!
एक शर्त पर खेलूँगा ये प्यार की बाज़ी
मैं जीतू तो तुझे पाऊँ, और हारूँ तो तेरा हो जाऊ !!
दिल में हर लम्हा, तेरी ही सूरत है
तुझे हो न हो मुझे तो बस तेरी जरुरत है !!
Read Also: True Love Love Shayari in Hindi
Romantic 2 Line Love Shayari in Hindi
पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे
वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को !!
इश्क मे मेरे दिल की एक ख्वाहिश है
तेरे होठो को चूमना मेरी फरमाइश है !!
बस इतना ही कहा था कि बरसों के प्यासे हैं हम
उसने होठों पे होंठ रख के खामोश कर दिया !!
सीने से लगाकर तुमसे बस इतना ही कहना है
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है !!
अब हम भी कुछ मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं
जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं !!
हम चाहते हैं हमारी हर बात में तुम आओ
हर रोज हर रात हमारे ख्वाब में तुम आओ !!
Read Also: 2 Line Shayari in Hindi
2 Line Love Shayari in Hindi for Boyfriend
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना !!
दिल में तेरी चाहत लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी जिंदगी तेरे नाम है !!
हम अपनी दिलपसंद पनाहों में आ गए
जब हम सिमट के आपकी बाहों में आ गए !!
आये हो जो आँखों में कुछ देर ठहर जाओ
एक उम्र गुजरती है एक ख्वाब सजाने में !!
इंतजार, इजहार, इबादत, सब किया मैने
तुमसे क्या बताऊं कितना इश्क किया मैने !!
ना तो पूरे मिल रहे हो ना ही खो रहे हो तुम
दिन-ब-दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो तुम !!
Read Also: Chand Shayari in Hindi
Best 2 Line Love Shayari in Hindi
मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो
मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना !!
तुझ से मिले न थे तो कोई आरजू न थी
देख लिया तुझे तो तेरे तलबगार हो गए !!
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब की तरह मिला करो
भटके हुए मुसाफिर को चांदनी रात की तरह मिला करो !!
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम !!
शिकवा करने गए थे, और इबादत सी हो गयी
तुझे भूलने की जिद्द थी, मगर तेरी आदत सी हो गयी !!
लोग देखेंगे तो अफ़साना बना डालेंगे
यूँ मेरे दिल में चले आओ की आहट भी न हो !!
Read Also: Tareef Shayari in Hindi
Shayari Love in Hindi 2 Line
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं !!
जरा जरा सी बात पर तकरार करने लगे हो
लगता है तुम मुझे बे-इंतिहा प्यार करने लगे हो !!
लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है
कहो तो बता दू तुम्हारा नाम !!
तेरे दीदार की खातिर आते हैं तेरी गलियों में
वरना आवारगी के लिए तो पूरा शहर पड़ा है !!
जब से तेरी रूह से मुझे मोहब्बत हुई है
तब से मेरी तो तकदीर ही बदल गई है !!
सुना है लोग जहाँ खोए वहीँ मिलते हैं
मैं अपने आपको तुझमे तलाश करता हूँ !!
Love Romantic Shayari in Hindi 2 Line
उम्र नही थी इश्क करने की
बस एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे !!
अच्छा लगता है तेरे ख्यालों में खो जाना
जैसे दूर होके भी तेरी बाहों में सो जाना !!
हमने देखा था शौक-ए-नज़र की खातिर
ये न सोचा था कि तुम दिल में उतर जाओगे !!
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ !!
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना
हम 'जान' तो दे देते हैं, मगर 'जाने' नहीं देते !!
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही !!
2 Line Love Shayari in Hindi English
Nahin Bhata Ab Tere Siva Kisi Our Ka Chehara
Tujhe Dekhana Our Dekhate Rahana Dastur Ban Gaya Hai.
Chal Chalen Aisi Jagah Jahan Koi Na Tera Ho Na Mera Ho
Ishq Ki Raat Ho Aur Bas Mohabbat Ka Savera Ho.
Isase Zyaada Tujhe Aur Kitana Kareeb Laoon Main
Ke Tujhe Dil Mein Rakh Kar Bhi Mera Dil Nahi Bharta.
Tere Khamosh Labo Par Mohabbat Gungunati Hai
Tu Meri Hai Main Tera Hoon Bas Yahi Awaz Aati Hai.
Ab Aur Kya Mangu Main Bhagavaan Se Bhala
Paake Aapko Mujhe Sab Kuch Hai Mil Gaya.
Main Khwahish Ban Jaoon Aur Tu Rooh Kee Talab
Bas Yoon Hee Jee Lenge Donon Mohabbat Banakar.