Best 65+ New Propose Shayari in Hindi with Images

Propose Shayari

Propose Shayari in Hindi: प्यारे दोस्तों, अगर आप प्यार में हैं, लेकिन अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करने में संघर्ष कर रहे हैं, तो आप अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए दिल को छू लेने वाली शायरी की तलाश कर रहे होंगे। अगर आप परफेक्ट प्रापोज़ शायरी की तलाश में यहाँ पहुँचे हैं, तो आप सही जगह पर हैं। हम बेहतरीन और मौलिक प्रापोज़ शायरी का संग्रह पेश करते हैं जो निश्चित रूप से आपके प्रियतम को पसंद आएगी।

इन मनमोहक शब्दों के साथ, आप उसका दिल जीतने की कुंजी रखते हैं। तो, बिना किसी हिचकिचाहट के, सिर्फ़ उसके लिए तैयार की गई हमारी बेहतरीन शायरी के संग्रह में डूब जाएँ और आज ही अपने प्रियतम को अपनी भावनाएँ बताएँ।

Propose Shayari

दिल हथेली पर रखकर इज़हार-ऐ-मोहब्बत कर रहा हु
अगर अच्छा लगे हमारा दिल तो क़ुबूल कर लेना !!
Propose Shayari
Propose Shayari
सीने से लगाकर तुमसे बस इतना ही कहना है
मुझे जिन्दगी भर आपके साथ रहना है !!
Propose Shayari
Propose Shayari
इज़हार नहीं करना आता हमें प्यार का
डरते है दिल ना दुख जाये कही यार का !!
Propose Shayari
Propose Shayari
थम सी जाती हैं उस पल धड़कनें, जब उनकी
झुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती हैं !!
Propose Shayari
Propose Shayari
हाल-ए-दिल बयां करना भी नहीं आता
पर इस दिल को तेरे बिना रहना भी नहीं आता !!
Propose Shayari
Propose Shayari
ये कहना था उन से मोहब्बत है मुझ को
ये कहने में मुझ को ज़माने लगे हैं !!
Propose Shayari
Propose Shayari

Propose Day Shayari

मैं दिन का उजाला तू रात के चांद की तरह
चल फिर मिल जाये दोनों किसी शाम की तरह !!
Propose Day Shayari
Propose Day Shayari
मुझे हो गयी है इश्क़ की बीमारी
इसलिए अब हर वक्त जरुरत है तुम्हारी !!
Propose Day Shayari
Propose Day Shayari
सांस को बहुत देर लगती है आने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है !!
Propose Day Shayari
Propose Day Shayari
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है !!
Propose Day Shayari
Propose Day Shayari
लोग तो गुलाब से प्यार का इजहार कर गए
हम थे कि इकरार के लिए सालों लफ्ज ढूंढते रह गए !!
Propose Day Shayari
Propose Day Shayari
मेरे दिल की बात सुन लो जरा
साथी अपनी राहों का हमे चून लो जरा
प्यार करेंगे तुम्हे हर कदम के साथ
यकीन नहीं तो तुम आजमा लो जरा !!
Propose Day Shayari
Propose Day Shayari

Propose Shayari in Hindi

ज़बां ख़ामोश मगर नज़रों में उजाला देखा
उस का इज़हार-ए-मोहब्बत भी निराला देखा !!
Propose Shayari in Hindi
तुम्हारे चांद से चेहरे को रोज देखने की इजाजत दे दो
अपनी सारी शाम तुम्हारे नाम करने की इजाजत दे दो !!
Propose Shayari in Hindi
मैं इक झील हूँ तू है झरना
मुझे तुम्हारे बिना नहीं है रहना !!
Propose Shayari in Hindi
मेरे दिल में तेरी तस्वीर बसी है
मेरे सपने में भी बस एक तू ही सजी है !!
Propose Shayari in Hindi
हाथों में रोज लेकर कहता हूं तुमसे
तुम्हारे बिना जिया नहीं जटा अब हमसे !!
Propose Shayari in Hindi
इस जिंदगी को जीने की तुम वजह हो मेरी
हर समय रहो आसपास ये चाहत है मेरी !!
Propose Shayari in Hindi

Love Propose Shayari

मुझे लग गया है तेरे इश्क़ का रोग
अब फिक्र नहीं कि क्या कहेंगे लोग !!
Love Propose Shayari
जिसे ढूंढता था मैं बेसब्री से वो तलाश हो तुम मेरी
क्या जिंदगी भर रहोगी तुम बनकर मेरी?
Love Propose Shayari
तेरे लिए इतनी मोहब्बत जितना नीला ये आसमां
तू ही मेरी गीता और तू ही मेरी कुरान !!
Love Propose Shayari
जब से दिल मेरा तुम्हारे लिए धड़कने लगा है
रोज थोड़ा थोड़ा प्यार सिर्फ तुमसे करने लगा है !!
Love Propose Shayari
आती है जब याद तेरी तो तेरी ही यादों में हम खो जाते है
आजकल तुझे सोचते-सोचते ही हम सो जाते है !!
Love Propose Shayari
दो अगर इजाज़त तो मैं भी तुम्हारे पास आ जाऊ
देखो न चाँद के पास भी तो एक सितारा है !!
Love Propose Shayari

Heart Touching Love Propose Shayari

इश्क़ के इज़हार में हर-चंद रुस्वाई तो है
पर करूँ क्या अब तबीअत आप पर आई तो है !!
Heart Touching Love Propose Shayari
नैनो से नैना मिलाकर मोहब्बत का इजहार करू
बनकर ओस की बूंदे जिंदगी तेरी गुलजार करू !!
Heart Touching Love Propose Shayari
इज़हार करते रहते हैं वैसे तो कितने लोग
अच्छा लगेगा पर मुझे तेरी ज़ुबान से !!
Heart Touching Love Propose Shayari
मेरे साथ कुछ दूर चलो
अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे
समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से
उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे !!
Heart Touching Love Propose Shayari
हमने तो तुझे उसी दिन ही जान मान लिया था
जिस दिन मेरे दिल ने तुझे छुपके से देख लिया था !!
Heart Touching Love Propose Shayari
एक बात तुम्हें बतानी है
तुम्हारे बिन हमें जिंदगी नहीं बितानी है !!
Heart Touching Love Propose Shayari

First Love Proposal Shayari

तुमसे मिलने को हर समय दिल रहता है मेरा बेकरार
आज तू ही बता क्या कह दूं, कितना है मुझे तुमसे प्यार !!
हाल-ए-दिल बयां करना भी नहीं आता
पर इस दिल को तेरे बिना रहना भी नहीं आता !!
First Love Proposal Shayari
First Love Proposal Shayari
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है !!
मेरे नाम को तेरा सरनेम चाहिए
समझ गए या और कोई और इशारा चाहिए !!
दिल पे कुछ और गुज़रती है मगर क्या कीजे
लफ़्ज़ कुछ और ही इज़हार किए जाते हैं !!
First Love Proposal Shayari
First Love Proposal Shayari

Propose Shayari for Gf

कांपते लबों के पीछे कुछ अरमान छिपा रखे हैं मैंने
तुम्हें ताउम्र के लिए अपना बनाने के ख्वाब सजा रखे हैं मैंने !!
जवानी से बुढ़ापे तक का साथ चाहिए
खाली है मेरे हाथ इनमें तेरा हाथ चाहिए !!
Propose Shayari for Gf
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं
जब तुमसे दिल की बातें होती है !!
चलो शुरू करते हैं हम भी एक नहीं प्रेम कहानी
मैं बनता हूं राजा क्या तुम बनोगी मेरी रानी !!
बस मोहब्बत बस मोहब्बत बस मोहब्बत जानेमन
बाक़ी सब जज़्बात का इज़हार कम कर दीजिए !!
Propose Shayari for Gf

Happy Propose Day Shayari

आंखों पर आए जब जुल्फें तो हटा दिया करो
अगर है मोहब्बत हमसे तो बता दिया करो !!
गुलाब को कहते हैं हिंदी में रोज
बन जाओ मेरी गर्लफ्रेंड मैं
करता हूं आपको प्रपोज !!
Happy Propose Day Shayari
Happy Propose Day Shayari
तुम्हारी मोहब्बत का कुछ यूं हिसाब कर लिया
तुम्हें इतना पढ़ा कि खुद को किताब कर लिया !!
जहा भी नज़र घुमाओगे हमही नज़र आएँगे
फिर जितना हमसे मुह मोडोगे उतना ही हम याद आयेंगे !!
ब्लड को हिंदी में कहते हैं लहू
क्या तुम बनना चाहोगी मेरी मां की बहू !!
Happy Propose Day Shayari
Happy Propose Day Shayari

2 Line Propose Shayari in Hindi

ना दिन कट पाता है ना रात कट पाती है
तुम्हारे बिन ये ज़िन्दगी मुझे बेहद सताती हैं !!
तुम जब-जब हस देती हो
मेरे मन को अपना कर लेती हो !!
2 Line Propose Shayari in Hindi
तुमने देखा है कभी चांद से पानी गिरते हुए
मैंने देखा है ये मंज़र तुम्हे चेहरा धोते हुए !!
कोई मिला ही नहीं, जिस से हाल-ए-दिल कहते
मिला तो रह गए लफ़्ज़ों के इंतिख़ाब में हम !!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा !!
2 Line Propose Shayari in Hindi

2 Line Propose Shayari in English

Kijiye Izhaar-E-Mohabbat Chahe Jo Anjam Ho
Zindagi Mein Zindagi Jaisa Koi to Kaam Ho.
Tum Sath Hote Ho to Waqt Ruk Jata Hai
Kya Yahi Ehsas Pyar Khlaata Hai?
2 Line Propose Shayari in English
Tum Jab-Jab Saath Chalte Ho
Raaste Aaram Se Kat Jaate Hain.
Sab Tumhe Chahte Honge Tera Sath Pane Ke Liye
Mai Tujhe Chahta Hu Tera Sath Dene Ke Liye.
Ek Din Keh Leejiye Jo Kuch Hai Dil Mein Aap Ke
Ek Din Sun Leejiye Jo Kuch Hamare Dil Mein Hai.
2 Line Propose Shayari in English

Propose Day Shayari in English

Main Teri Dhun, Too Mera Shringaar
Chal Sath Milkar Basaen Pyara Sa Sansaar
.
Zabaan Khaamosh Magar Nazaron Mein Ujaala Dekha
Us Ka Izhaar-E-Mohabbat Bhi Nirala Dekha.
Propose Day Shayari in English
Propose Day Shayari in English
Yu to Tairne Me Ho Gaya Hu Mahir Fir Bhi
Aksar Doob Jata Hu Tumhare Khayalo Me.
Tum Jab-Jab Hans Deti Ho
Mere Mann Ko Apna Kar Leti Ho.
Yeh Kehna Tha UnSe Mohabbat Hai MujhKo
Ye Kehne Mein Mujh Ko Zamaane Lage Hain.
Propose Day Shayari in English
Propose Day Shayari in English

Propose Shayari in English

Hum Kab Tumse Baat Krte-Krte
Dil Laga Baithe Ye Maloom Hi Na Hua.
Kab Tak Main Chupaon Apne Dil Ki Baat
Teree Har Ek Ada Par Mujhe Pyaar Aata Hai.
Propose Shayari in English
Propose Day Ke Bahaane Ye Keh Rahe Hain
Saalon Se Hum Bas Tumhe Chah Rahe Hain.
Na Tumhen Dekha Na Tumhara Deedaar Hua
Dil Se Dil Jude Aur Pyaar Beshumaar Hua.
Aaj Main Yeh Izhaar Karta Hoon
Main Sirf Tumse Pyar Karta Hoon.
Propose Shayari in English

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *