Best 70+ New Emotional Shayari in Hindi 2024
Emotional Shayari in Hindi: अक्सर, जब हम परेशान होते हैं, तो हम भावुक हो जाते हैं और दिल को छू लेने वाली शायरी पढ़ने में आराम तलाशते हैं। इस पोस्ट में, आपको हिंदी में 30 से ज़्यादा इमोशनल शायरी मिलेंगे जो वाकई दिल को छू जाती हैं। ऐसा सिर्फ़ हमारे आस-पास की चीज़ों से नहीं होता जो हमें ऐसा महसूस कराती हैं; कभी-कभी, हमारी अपनी चुनौतियाँ और असफलताएँ ही होती हैं जो हमें हमारे लक्ष्य तक पहुँचने से पहले ही निराश कर देती हैं।
हमने कुछ बहुत ही खास तस्वीरें जोड़ी हैं जो हिंदी में इन इमोशनल शायरी की खूबसूरती को सामने लाती हैं। ये तस्वीरें भावनाओं को जगाने, आपके दिल को छूने और आपके अपने अनुभवों से जुड़ने के लिए बनाई गई हैं। जैसे-जैसे आप शायरी पढ़ेंगे, आपको उनमें अपने जीवन के कुछ हिस्से दिखाई देंगे, जो जुड़ाव और समझ की भावना पैदा करेंगे।
Emotional Shayari
मेरी उजड़ी हुई बस्ती को यूँ ही सुनसान रहने दो
खुशियां राश नहीं आती मुझे परेशान रहने दो !!
कुछ रहम कर जिंदगी थोड़ा संवर जाने दे
तेरा अगला ज़ख़्म भी सह लेंगे पहले वाला तो भर जाने दे !!
सीने पर जो जख्म है, सब फूलों के गुच्छे है
हमें पागल ही रहने दो हम पागल ही अच्छे है !!
आता है कौन वक्त पर किस से दुआ करे
अच्छा है अपने गम की खुद ही दवा करे !!
अब किसी से मेरा हिसाब नहीं
अब मेरी आँखों में कोई ख्वाब नहीं !!
Read Also: Sad Shayari in Hindi
Emotional Sad Shayari
नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही
मुझ पर सूखती रही और पलके भीगती रही !!
जिंदगी चलती रही बस इसी आस में
खुद भटकते रहे खुद की तलाश में !!
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझे
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ !!
हर जुर्म पे उठती हैं उंगलियां मेरी तरफ
क्या मेरे सिवा शहर में मासूम हैं सारे !!
तुझे उजाड़कर भी तरस नहीं आया
लोग मेरी दास्तान सुनकर रोते हैं !!
Read Also: Mood Off Shayari in Hindi
Heart Touching Emotional Sad Shayari
नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है !!
हकीकत क्या है ये जान लिया है मैंने
अब आप मेरे नही रहे ये मान लिया मैंने !!
तेरी याद आई है आंखे भर गई
गमों की शाम यूं ही गुजर गई !!
काश कोई मेरी जिंदगी में भी ऐसा होता
जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने देता !!
पहले चुभा बहुत अब आदत सी है
यह दर्द पहले था अब इबादत सी है !!
Read Also: Baat Nahi Karne Ki Shayari
Emotional Heart Touching Shayari
उम्र भर गालिब यही भूल करता रहा
धूल चेहरे पर थी ओर आईंना साफ करता रहा !!
लगी है बद्दुआ मुझे उन गुलाबो की
जिन्हे तोडा था कभी तेरी ख़ुशी के लिए !!
दर्द छुपा कर हंसना तो सीख लिया मैंने
तेरे बिना जीना मुझे आज भी नहीं आया !!
मत कीजिए मुझपर यकीन
मैं तो खुदको भी धोखे में रखता हु !!
खुदा की मर्ज़ी बोलकर मुझसे बिछड़ गया
एक शख्स खुदा के नाम पर फरेब कर गया !!
Read Also: Matlabi Shayari in Hindi
Emotional Shayari in Hindi
जब छोड़ दिया है तो जिक्र मत कर
मैं जिस भी हाल में हु ठीक हु
अब तू मेरी फिक्र मत कर !!
मनाया नहीं गया मुझसे इस बार
उसकी नाराज़गी में आबाद कोई और था !!
कोई और गुनाह करवा दे मुझ से मेरे खुदा
मोहब्बत करना अब मेरे बस की बात नही !!
शायरी के लिए कुछ ख़ास नहीं चाहिए
एक यार चाहिएऔर वो भी दगाबाज चाहिए !!
जो लोग जानते हैं बिछड़ जाने का दुःख
वो साथ बैठे परिंदो को भी नहीं उड़ाते !!
Read Also: Papa Shayari in Hindi
Maa Baap Emotional Shayari
रिश्ते निभा कर ये जान लिया हमने
माॅं बाप के सिवा कोई अपना नहीं होता !!
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ !!
जिस घर में माँ-बाप की कदर नहीं होती
उस घर में कभी बरकत नहीं होती !!
थके होते हुए थककर सोते नहीं देखा
पिता को मैंने कभी रोते नहीं देखा !!
मुझे छाओं में रखा खुद जलता रहा धुप में
मैंने देखा है एक फ़रिश्ता मेरे पिता के रूप में !!
Read Also: Broken Heart Shayari in Hindi
Emotional Broken Heart Shayari
हमारे भरोसे को तुमने इस तरह तोड़ा है
मेरा दिल तोड़ कर मुझे कहीं का नहीं छोड़ा है !!
मेरे ना हो सको तो कुछ ऐसा करदो
मैं जैसा पहले था मुझे वैसा करदो !!
हमारे बिन अधूरे तुम भी रहोगे
कभी इश्क था किसी से यह तुम खुद कहोगे !!
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया !!
वादा था मुकर गया, नशा था उतर गया
दिल था भर गया, इंसान था बदल गया !!
Emotional Good Night Shayari
सो जा ऐ दिल कि अब धुन्ध बहुत है तेरे शहर में
अपने दिखते नहीं और जो दिखते है वो अपने नही !!
क्यों ना बे फिक्र होके सोया जाए
अब बचा ही क्या है जिसे खोया जाए !!
वादा करो आज भी ख्वाबों में आओगे
रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे !!
मैं आज फिर सोचता रहूँगा रात भर करवटें पलट कर
आखिर क्यों नहीं देखा उसने हमें दुबारा पलट कर !!
कोई खबर नही उनकों, की क्या हम पर गुज़री है
अकेले तन्हा-तन्हा रातें, दर्द बन कर सीने से उतरी है !!
Read Also: Khamoshi Shayari in Hindi
2 Line Emotional Shayari in Hindi on Life
ज़िन्दगी चलती रही बस इसी आस में
खुद भटकते रहे खुद की तलाश में !!
मंजिल से गुमराह भी कर देते हैं लोग
हर किसी से रास्ता पूछना ठीक नही !!
कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र
खुदा ने मरना हराम किया, लोगों ने जीना !!
अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते !!
मतलबी जमाना है नफरतों का कहर है
ये दुनिया दिखाती शहद है पिलाती जहर है !!
Read Also: Dhoka Shayari in Hindi
Emotional Love Shayari
बड़े शोक से उतरे थे हम समंदर-ए-इश्क में
एक लहर ने ऐसा डुबोया के अबतक किनारा ना मिला !!
ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम
हमे सिर्फ़ है उनसे ना मिलने का गम !!
बितानी तो एक उम्र है तेरे बिन
और गुजरता तो एक लम्हा भी नही !!
गम हूँ, दर्द हूँ, साज हूँ या आवाज हूँ
जो भी हूँ मैं, बस तुम बिन उदास हूँ !!
एक तुम क्या गए हमारी जिदंगी से
हम धीरे धीरे दर बदर हो गए !!
Emotional Shayari in Hindi on Life
हमसे मत पूछो जिंदगी के बारे मे
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे मे !!
बिखरा हुआ हूँ बरसो से इसी इंतजार में
कोई तो होगा जो समेटने आएगा मुझे !!
ज़रा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत है
हमदर्द नहीं कोई पर इंसान बहुत है !!
हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी !!
ऐ मुसाफिर बेवजह ही तुम वजह ढूंढ रहे हो
इस टूटे दिल में अपने लिए जगह ढूंढ रहे हो !!
Emotional Family Shayari
जीने की कश्मकश में
बहुत दूर निकल गया हूँ
याद आता है अब परिवार सारा
जिसे पीछे मैं छोड़ आया हूँ !!
हकीकत में बदल जाए जब सपने
तब सबसे पहले याद आते अपने !!
किस्मत को दोष देकर हर वक्त वह है रोता
अपनों पर गुस्सा कर हमेशा नुकसान ही होता !!
परिवार का मतलब उसे पूछो
जिसका कोई परिवार ही नहीं है
अपनों की अहमियत उसे पूछो
जिसका अपना कोई नहीं है !!
कोई अपना हो या पराया हो
परिवार से जिंदगी संवर जाती है
जिसको भी मिलती है ये खुशियां
उसकी तो जिंदगी बदल जाती है !!
Emotional Trust Shayari
हर किसी ने विश्वाश मेरा तोड़ा है
तभी सायद मैंने खुद से भी नाता तोड़ा है
विश्वाश नहीं रहा किसी पे अब
हाथ किसी का ज्यादा तो किसी का थोड़ा हे !!
इस दिल को थी जिससे सबसे ज्यादा आस
वही निकला सबसे ज्यादा धोखेबाज !!
अगर मोहब्बत नही थी तो बता दिया होता
इस दिल को टूटने से बचा लिया होता !!
काश कैसा भी हवा चले
कोनसा किसका है पता चले !!
चेहरे पे उदासी होंठों पे हंसी
बस ऐसी जिंदगी हम जिये जा रहे हैं !!
Emotional Shayari in English
Is Bhari Duniya Men Koi Bhi Hamara Na Hua
Gair To Gair Hain Apanon Ka Sahara Na Hua.
Vo Laut Aayee Hai Manaane Ko
Shaayad Aajama Chukee Hai Jamaane Ko.
Tumhaare Baad Na Takameel Ho Sakee Apanee
Tumhaare Baad Adhoore Tamaam Khvaab Lage.
Apne Aap Ko Uske Tarah Likh Paun
Ek Aisa Kirdaar Dhoondh Raha Hoon.
Maaloom Hai, Ki Mujhe Ye Mumakin Nahin
Magar Aas See Rahatee Hai, Ki Tum Yaad Karoge.