Best 90+ New True Love Love Shayari in Hindi 2024
True Love Love Shayari in Hindi: हे दोस्तों! अगर आप किसी से बहुत प्यार करते हैं और उसके बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं – या अगर आप बस कुछ प्यारी शायरी की तलाश कर रहे हैं, जिससे पता चले कि आप उसकी कितनी परवाह करते हैं – तो यह पोस्ट आपके लिए है। हमारे पास यहाँ हिंदी में कुछ बेहतरीन ट्रू लव शायरी हैं। सच्चा प्यार पाना आसान नहीं है, इसलिए अगर आपको अपना प्यार मिल गया है, तो उसे थामे रखें। अपने जीवन में उन खास लोगों को पाना मुश्किल हो सकता है!
कुछ लोग बस प्यार का दिखावा करने में समय बर्बाद करते हैं, जबकि दूसरे दिल तोड़ देते हैं। अगर आप सबसे अच्छी ट्रू लव शायरी की तलाश में हैं, तो नीचे हमारा कलेक्शन देखें, और हमारी ट्रू लव शायरी इमेज को न भूलें जिन्हें आप सीधे अपने खास व्यक्ति को भेज सकते हैं ताकि उन्हें पता चल सके कि वे आपके लिए कितने मायने रखते हैं। और हाँ, इसे अपने प्रियजनों के साथ भी साझा करें!
True Love Love Shayari
नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है !!
लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है
कहो तो बता दू तुम्हारा नाम !!
तुमसे गले मिल कर जाना बस एक बात बतानी है
तेरे सीने में जो दिल धड़कता है वो मेरी निशानी है !!
काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए !!
आप जब सामने से गुजर जाते हैं अरमान दिल के उभर जाते है
देख कर आपकी प्यारी सूरत सहमे हुए फूल भी निखार जाते हैं !!
True Love Shayari
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो !!
मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते है !!
मेरी तकमील में शामिल हैं कुछ तेरे हिस्से भी
हम अगर तुझसे न मिलते तो अधूरे रह जाते !!
उन्होंने ने कहा तुम्हारी आँखें बहुत खूबसूरत है
हमने भी कह दिया आपके ख्वाब जो देखती है !!
मोहब्बत का कोई इरादा तो नहीं था दिलनशी
देखा तुझे तो नियत बदल सी गयी !!
True Love Miss You Shayari
बड़ा मीठा नशा हैं तुम्हारी यादों का
वक़्त गुजरता गया और हम आदी होते गए !!
नही होते हो तब भी होते हो तुम
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम !!
मुझे इतना याद आकर बेचैन ना करो तुम
एक यही सितम काफी है कि साथ नहीं हो तुम !!
तेरी यादों के सहारे ही कटता है मेरा दिन
वरना मुझे नहीं आता कैसे रहा जाता है तुम बिन !!
आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा
आपकी साँसों से हैं नाता हमारा
भूल कर भी कभी भूल न जाना
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा !!
Read Also: 2 Line Love Shayari in Hindi
Boyfriend True Love Love Shayari
तेरी चाहत के बिना मेरी इबादत पूरी नही होती है
तुम जिंदगी हो मेरी, तुम बिन मेरी जिंदगी पूरी नही होती है !!
कुर्बान है तुझ पर हर खुशी हमारी
ख़्वाइशें हमारी या तमना हमारी
हमें कुछ नहीं चाहिए बस तुम्हारे सिवा
क्योंकि तुम ही हो जीने की वजह हमारी !!
मुझे क्या पता तेरे सिवा कोई हसीन है या नही
मैने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं !!
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता !!
रोशन है तेरे दम से मेरे इश्क का जहां
जो बात तुझमें है पागल वह किसी और में कहां !!
True Love Good Night Romantic Shayari
जब खामोश आँखों से बात होती है
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं
न जाने कब दिन और कब रात होती है !!
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है !!
दिल की हसरत जुबां पर आने लगी
तुमको देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी
यह दोस्ती की इन्तहा थी, या मेरी दीवानगी
हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी !!
हम चाहते हैं हमारी हर बात में तुम आओ
हर रोज हर रात हमारे ख्वाब में तुम आओ !!
हर रात मुझे याद कर के सोया करो
दरवाजा थोड़ा खुला छोड़कर सोया करो
हम भी आएंगे आपसे मिलने
इसलिए थोड़ी जगह छोड़कर सोया करो !!
Read Also: Pyar Bhari Shayari in Hindi
True Love Shayari in Hindi
तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नही !!
हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम !!
दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है !!
ना जाहिर हुई उनसे ना बयां हुई हमसे
सुलझी हुई आंखो में उलझी रही मोहब्बत !!
एक शख्स मेरे दिल की जिद है, ना उस जैसा कोई चाहिए
ना उसके सिवा कोई चाहिए, बस वही चाहिए !!
Read Also: Sorry Shayari in Hindi
Love True Love Sorry Shayari
माफ कर दो मुझे और मिटा दो ये सारे गम
नहीं देख सकता मैं अपने महबूब की आंखें नम !!
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम झूठे !!
हम से तुम गुस्सा रहो इस बात में कहां दम है
माफी मांगने से भी ना मानो क्या इतना प्यार कम है !!
छोटी छोटी बातों पर नाराज़ मत हुआ करो
अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो !!
बहुत हुई लड़ाई, बहुत हुई शिकवे-गिले
माफ करके मुझे लगा लो अपने गले !!
Read Also: Propose Shayari in Hindi
True Love Shayari for Bf
गिले भी हैं तुझसे, शिकायतें भी हजार हैं
फिर भी जाने क्यों, मुझे तुझसे ही प्यार है !!
तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना !!
हसना है हमें अपनी खुशी तुम्हें बना के
चाहत है हमें अपनी ख्वाहिश तुम्हें बना के
हम नहीं जी सकते बिन तुम्हारे एक पल भी
हमें जीना है तो अपनी जिंदगी तुम्हें बना के !!
छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं !!
आज फिर किसी ने देखा हमे मोहब्बत भरी निगाहों से
आज फिर हमने तुम्हारी खातिर नजरे झुका ली !!
Read Also: Broken Heart Shayari in Hindi
True Love Breakup Shayari
कुछ अलग ही प्रेम था उनके और मेरे बीच
उनकी तरफ से अंत हो गया, मेरी तरफ से अनंत हो गया !!
सोचा नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे
रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छिपाने होंगे !!
तेरी यादों को पसन्द आ गई मेरे आँखों की नमी
अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी !!
जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम
बस कोई अपना बनाकर तोड़ गया !!
मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे !!
True Love Breakup Shayari for Boyfriend
मनाया नहीं गया मुझसे इस बार
उसकी नाराज़गी में आबाद कोई और था !!
न जाने क्यों फर्क नही पड़ता अब उसको
एक पल का भी सब्र नही था पहले जिसको !!
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया !!
साँसों से साँसे मिलाकर, जाने कितने वादे कर गए
फिर ऐसी बेवफ़ाई की, हम उन्हीं पलों में मर गए !!
खुद को खोया था तुम्है पाने की चाह में
ना तुम मेरे हुए ना अब हम अपने ही रहे !!
Read Also: Tareef Shayari in Hindi
Romantic True Love Love Shayari
सिर्फ़ छू कर यूं बहक जाने को नही
उतार कर रूह में, महक जाने को इश्क़ कहते हैं !!
तुझसे दिल लगा के आशिकाना हो गया है
दिल की न पूछो ये दीवाना हो गया है
जबसे तुझको नजरे भरके देखा है
ये मौसम और भी मस्ताना हो गया है !!
एक जलक जो मुझे आज तेरी मिल गई
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गई !!
ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूं
बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को में समेट लूं !!
आप और आपकी हर बात हमारे लिए ख़ास है
यही शायद प्यार का पहला एहसास है !!
True Love Birthday Shayari for Boyfriend
कुछ यूँ तुम इश्क का आगाज़ कर दो
मेरी किताब में मोहब्बत का एहसास भर दो
छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें
देखो दिल से और नजर-अंदाज़ कर दो !!
मैने तो यूं ही राख में फेरी थी उंगलियां
देखा जो गोर से तेरी तस्वीर बन गई !!
तुम्हारे चाहने वाले बहुत है इस कायनात में
मगर इस पागल की तो कायनात ही तुम हो !!
चेहरा हसीन गुलाबों से मिलता जुलता है
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है !!
सौ बार मरना चाहा उनकी निगाहों में डूब के
वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं, मरने भी नहीं देते है !!
True Love Radha Krishna Shayari
राधा और कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था
उन्हें दुनिया को जो प्रेम का अर्थ समझाना था !!
राधा के बिना कृष्ण का नाम अधूरा
दोनों का संग मिलाए, प्रेम का नूरा !!
जब तक स्वास में स्वास है, मुझे तुझ पर विश्वास है
जब तक तेरा साथ है, मुझे ना किसी और की आस है !!
राधे तेरे इश्क़ से मिली हैं मेरे वजूद को ये शोहरत
मेरा जिक्र ही कहाँ था तेरी दास्तां से पहले !!
मुरली की तान और राधा की प्रीत
दोनों मिलके करते, सच्चे प्रेम की जीत !!
Heart Touching True Love Shayari
माना कि तुम जीते हो ज़माने के लिये
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये
दिल की क्या औकात आपके सामने
हम जान दे देंगे आपको पाने के लिये !!
काश कोई मिले इस तराह के फिर जुदा ना हो
काश कोई समझे ऐसे के फिर खफा ना हो !!
चाहत में डूब जाने को दिल करता है
उसे गले से लगाने को दिल करता है
उसकी आखें हैं या कोई दरिया हैं
इनमे डूब जाने को दिल करता है !!
तुम मेरा हाथ थाम कर तो देखो
जल जायेगे लोग महफ़िल में चिरागों की तरह !!
तुम मेरे हो ऐसी हम जिद नहीं करेंगे
मगर हम तुम्हारे ही रहेंगे यह तो हम हक से कहेंगे !!
Husband True Love Romantic Shayari
जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है
हम तो आपके नाम को मोहब्बत कहते है !!
मोहब्बत करनी है फिर से करनी है बार बार करनी
हजार बार करनी है लेकिन सिर्फ तुम से ही करनी है !!
कितनी गोर से देखा होगा मेरी आंखो ने तुम्हे
के तुम्हारे बाद कोई चेहरा अच्छा ही नहीं लगता !!
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसे मेरे नसीब में हो
वह चाहे जैसा भी हो बस तुम मेरे करीब हो !!
वो रब ही जाने क्यूं तुम हाथों पे मेहंदी लगाती हो
बड़ी ना-समझ हो.. फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो !!
Read Also: 2 Line Love Shayari in English
True Love Short Love Shayari in English
Dil Mein Har Lamha Teri Hee Soorat Hai
Tujhe Ho Na Ho Mujhe to Bas Teri Jarurat Hai.
Aap Jab Tak Rahenge Aankhon Mein Nazara Banakar
Roj Aaenge Meree Duniya Mein Ujaala Banakar.
Unka Koi Jawab Na Aaye to Kya Karen
Dil Baar Baar Unako Hee Chahe to Kya Karen.
Haqeeqat Na Sahi Tum Khwab Ban Kar Mila Karo
Bhatake Musaaphir Ko Chandani Raat Banakar Mila Karo.
Muddaton Baad Aaj Se Hothon Par Hasi Aaee Hai
Teri Khushboo Phir Se Aaj Hawa Apne Sang Lae Hai.
True Love Shayari in English
With every beat of my heart, I say this
With glee, you’re my true love, eternally.
Like stars in the sky, you light up my life
With you, I’ve found love that’s free from strife.
Through thick and thin, our love
Will prevail, a love story forever to exhale.
Your smile is the sunshine in my day
With you, my love, I want to forever stay.
Lifetime together, a promise we make
A love so profound, for goodness sake.