Best New 70+ Alone Shayari in Hindi 2024
Alone Shayari in Hindi: अकेलापन महसूस करना हमें बहुत दुखी और खोया हुआ महसूस करा सकता है। जब कोई ऐसा व्यक्ति जिसकी हम परवाह करते हैं, हमारे साथ नहीं रहता, तो ऐसा महसूस हो सकता है कि आस-पास कोई नहीं है और हम कुछ भी नहीं करना चाहते। लेकिन अगर हम अपनी भावनाओं के बारे में बात कर सकते हैं, तो हम अपना अकेलापन दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं। इसलिए हम आपके साथ हिंदी में कुछ अलोनै शायरी शेयर करने जा रहे हैं।
यह आपको यह व्यक्त करने में मदद कर सकता है कि आप अकेलेपन के बारे में कैसा महसूस करते हैं। अकेलेपन का एहसास वाकई मुश्किल हो सकता है। अगर आप अकेलापन महसूस कर रहे हैं, तो हमारी हिंदी में अकेलेपन की शायरी देखें! हमें लगता है कि आपको यह वाकई पसंद आएगी!
Alone Shayari
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर
अगर तुम देख ते तो कभी तनहा न छोड़ते मुझे !!
अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद !!
ख्वाहिशों की पोटली सिर लिए चल रहा हूँ
मैं अकेला ही अपनी मंज़िल की और चल रहा हूँ !!
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे !!
जानता पहले से था मै लेकिन एहसास अब हो रहा है
अकेला तो बहुत समय से हूँ मैं पर महसूस अब हो रहा है !!
Zindagi Alone Shayari
क्या थी मेरी गलती जो मुझे अकेला छोड़ गयी तू
बिना सोचे मुझे क्यों इतना तनहा छोड़ गयी तू !!
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी
हजारो लोग है मगर कोई उस जैसा नहीं है !!
तू उदास मत हुआ कर इन हजारो के बीच
आखिर चाँद भी अकेला रहता है सितारों के बिच !!
लोट आया हु फिर से अपनी उसी कैद-ए-तन्हाई में
ले गया था कोई अपनी महफिलों का लालच दे के !!
काश कभी उन्हें फुर्सत में ख्याल आए
की कोई उन्हें याद करता है जिंदगी समझ कर !!
Read Also: Emotional Shayari in Hindi
Alone Shayari in Hindi
अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा
वो मुझे ज्यादा नहीं पर याद तो करता होगा !!
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए
किसी को चुभ न जाएं इसलिए दूर हो गए !!
ना कोई हमदर्द था, ना कोई दर्द था
फिर एक हमदर्द मिला उसी से सर दर्द मिला !!
तन्हाई रही साथ ता-जिंदगी मेरे
शिकवा नहीं कि कोई साथ न रहा !!
किसके साथ चलूं किसकी हो जाऊं
बेहतर है अकेली रहूँ और तनहा हो जाऊं !!
Read Also: Mood Off Shayari in Hindi
Naseeb Zindagi Alone Shayari
हम तनहा ही सही पर तुम महफिल की शान बनो
अब किसी के दिल से मत खेलना, किसी एक की जान बनो !!
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं !!
अकेले छोड़ चले हो तुम जरा सोच लिया करो
दिल है पीछे बैठा ज़रा मूड के देख लिया करो !!
भटका मैं इस दुनिया में इक साथ की तलाश में
मैं गया जिस भी शहर मैंने खुद को अकेला पाया !!
महफिले तो हजारों मिल जाएगी
लेकिन तुमसे न मिला तो मैं अकेला हुं !!
Read Also: Khamoshi Shayari in Hindi
Painful Zindagi Alone Shayari
तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत होगी
खामखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत होगी !!
ख़ामोश चेहरे पर लाखों पहरे होते हैं
हंसती हुई आंखों में जख्म बड़े गहरे होते हैं !!
मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है
मैं पत्थर हूँ, मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है !!
अकेला होकर भी अकेला नहीं हूँ मैं
कुछ यूँ सहारा दिया है तेरी यादो ने मुझे !!
खुद ही उठाना पड़ता है थका हुआ बदन अपना
जब तक ये सांसे चलती है कोई कंधा नहीं देता !!
Read Also: Matlabi Shayari in Hindi
Sad Alone Shayari
वफादार और तुम, ख्याल अच्छा है
बेवफा और हम खैर इल्जाम अच्छा है !!
कुछ दर्द बस दिल में ही रह जाते है
दुनियां को क्या पता हम क्या क्या सह जाते है !!
बस मेरी एक आखरी दुआ कबूल हो जाए
इस टूटे दिल से तेरी यादे दूर हो जाए !!
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है
अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है !!
कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें !!
Read Also: Broken Heart Shayari in Hindi
Alone Shayari 2 Lines
आज इतना अकेला महसूस किया खुद को
जैसे लोग दफना कर चले गए हो !!
हर वक़्त का हँसना तुझे बर्बाद ना कर दे
तन्हाई के लम्हों में कभी रो भी लिया कर !!
वो मन बना चुके थे हमे छोड़ जाने का
किस्मत तो सिर्फ उनके लिए एक बहाना था !!
मीठी सी खुशबू में रहते है गुमसुम
अपने अहसास से बाँट लो तन्हाई मेरी !!
तन्हाइयों से कह दो कहीं और दिखाए अपना जलवा
हम तो कब के मर गए हम पे वक़्त बर्बाद न करे !!
Read Also: Baat Nahi Karne Ki Shayari
Alone Shayari 2 Lines in Hindi
अकेलेपन से सीखी है, मगर बात सच्ची है
दिखावे की नजदीकयों से, हकीकत की दूरियाँ अच्छी है !!
तुझसे दूर जाने के बाद तन्हा तो हूँ लेकिन
तसल्ली बस इतनी सी है अब कोई फरेब साथ नहीं !!
न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं !!
काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते !!
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं !!
Alone Sad Shayari in Hindi
अकेलेपन में तेरी यादें बिछाकर रोता हूँ
दिल की गहराइयों में तेरी बातें छुपाकर रोता हूँ !!
मसाला यह नहीं कि तुम मिल नहीं पाओगे
दर्द ये है के हम भूल नहीं पाएंगे !!
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं !!
आदत बदल गई है वक्त काटने की
हिम्मत ही नही होती दर्द बांटने की !!
अकेला रोता छोड़ गया वो इंसान भी मुझे
जो कल तक कहता था रोना मत तुम्हे मेरी कसम !!
Read Also: Dhoka Shayari in Hindi
Feeling Alone Sad Shayari
अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं !!
पहले तुम साथ थे तो चलते थे मेरे पैर
अब तन्हा होकर तो बस लड़खड़ाते है !!
अपनो ने अकेला इतना कर दिया
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है !!
अकेले बैठने का एक अलग एहसास होता है
एक अपना साया ही जीवन भर साथ होता है !!
तेरे पास मेरी यादों का मेला रहेगा
भीड़ में रहकर भी तू अकेला रहेगा !!
Read Also: Alone Shayari in English
Alone Sad Shayari in English
Akele Rehna Bhi Kya Khoob Kaarigari Hai
Sawal Bhi Khud Ke Hote Hai Aur Jawab Bhi Khud Ke.
Is Akelepan Se Ab Tang Aa Gaya Hoon
Isalie Bahut Se Aaeene Khareed Laya Hoon.
Meri Aankhon Mein Dekh Aakar Hasaraton Ke Naksh
Khwaabon Mein Bhi Tere Milne Ki Fariyad Karte Hain.
Vo Mujhase Bichhada to Bichhad Gaee Jindagee
Main Zinda to Raha Magar Zindon Mein Na Raha.
Waqt Kee Tarah Nikal Gaya Wo
Nazdeek Se Bhi Aur Taqdeer Se Bhi.
Alone Shayari in English Hindi
Naraj Ho Ke Dekh Liya Maine Log
Chodna Pasand Karenge Par Manana Nahin.
Yoon Bhi Hua Raat Ko Jab Log So Gae
Tanhai Aur Main Teri Baaton Mein Kho Gae.
Kiske Saath Chaloon Kis Ki Ho Jaon
Behatar Hai Akeli Rahoon Aur Tanha Ho Jaon.
Hoti Jo Agar Koi Keemat Tumhen Paane Ki
Khud Ko Bech Deta Lekin Tujhe Nahin Khota.
Jin Ke Paas Hoti Hain Umer Bhar Ki Yadain
Woh Log Tanhai Mein Bhi Tanha Nahi Hotay.
Alone Shayari 2 Lines in English
Akela Hoon to Kya Hua Dard Ka Saath Hai
Dil Ki Gaharaiyon Mein Basee Ye Aawaz Hai.
Na Sath Hai Kisi Ka Na Sahara Hai Koi
Na Hum Hain Kisi Ke Na Hamara Hai Koi.
Tumhare Bagair Ye Vaqt Ye Din Aur Ye Raat
Gujar to Jaate Hai Magar Gujaare Nahin Jaate.
Main Jo Hoon Mujhe Rahane De Hava Ke Jaise Bahane De
Tanha Sa Musafir Hoon Mujhe Tanha Hee Too Rahane De.
Akele Hote Hain Ham Dard Chupate Hain Dil Mein
Jindagee Kee Raahon Mein Tanha Chalate Hain Dil Se.
Alone Shayari in English
Khwab Kee Tarah Bikhar Jane Ko Jee Chahta Hai
Aisi Tanhai Ke Mar Jaane Ko Jee Chahta Hai.
Chala Jaunga Jaise Khud Ko Tanha Chhod Kar
Main Apane Aap Ko Raaton Mein Uthakar Dekh Leta Hoon.
Phir Wohi Raat Wohi Hum Wohi Tanhai Hai
Phir Har Ik Chot Mohabbat Ki Ubhar Aayi Hai.
Lautate Vo Hai Jo Ruthakar Chale Jaate Hain
Tootakar Jaane Vaale Lauta Nahin Karate.
Sab Kuch Badal Jata Hai Waqt Ke Saath
Pahale Jidd Karte the Ab Sabr Karate Hain.