Best 50+ Husband Wife Shayari in Hindi

Husband Wife Shayari

Husband Wife Shayari in Hindi: पति और पत्नी के बीच का रिश्ता वाकई दुनिया के सबसे खूबसूरत और प्यारे रिश्तों में से एक है। पूरे परिवार की खुशहाली अक्सर इस साझेदारी पर निर्भर करती है, क्योंकि उनकी एकता परिवार के विकास या चुनौतियों को बहुत प्रभावित कर सकती है। सही साथी ढूँढना वाकई एक महत्वपूर्ण यात्रा है। जिस तरह एक गाड़ी संतुलन और दिशा के लिए अपने दो पहियों पर निर्भर करती है, उसी तरह एक घर पति और पत्नी के बीच सामंजस्य पर पनपता है।

अगर आप अपने पति या पत्नी के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए दिल को छू लेने वाली शायरी की तलाश कर रहे हैं, तो हमें कुछ खूबसूरत शायरी शेयर करने में खुशी होगी जो इस अद्भुत रिश्ते का जश्न मनाती हैं!

Husband Wife Shayari

जिंदगी में कुछ न पा सकें तो क्या गम है
आप जैसा हमसफर पाया ये क्या कम है !!
कितना प्यार करते हैं तुमसे हमे कहना नहीं आता
बस इतना जानते हैं तुम्हारे बिना रहना नहीं आता !!
Husband Wife Shayari
Husband Wife Shayari
मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में !!
मेरी ज़िंदगी की कहानी तेरी हकीकत बन गई है 
साथ मिला जबसे तेरा मेरी किस्मत बदल गई है !!
Husband Wife Shayari
Husband Wife Shayari
उस चांद को बहुत गुरूर है कि उसके पास नूर है
अब मैं उसे कैसे समझाऊं मेरे पास कोहिनूर है !!
चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से 
ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से !!
Husband Wife Shayari
Husband Wife Shayari

Heart Touch True Love Husband Wife Shayari

पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो
दिल में उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो !!
ख्वाहिस इतनी है की कुछ भी मेरे नसीब में हो
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो !!
Heart Touch True Love Husband Wife Shayari
Heart Touch True Love Husband Wife Shayari
जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो 
मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो !!
सदा तेरे मासूम से चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान हो 
कोई हो ना हो बस दुआओं में तेरा नाम हो !!
Heart Touch True Love Husband Wife Shayari
Heart Touch True Love Husband Wife Shayari
आपकी खुशी मेरी पहचान है
आपकी मुस्कुराहट मेरी शान है
इसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी में
बस आप ही मेरी जान हो !!
हर सुबह मेरे चेहरे की मुस्कुराहट बने रहना
मेरी जिंदगी में जीने की वजह बने रहना !!
Heart Touch True Love Husband Wife Shayari
Heart Touch True Love Husband Wife Shayari

Read Also: 2 Line Love Shayari in Hindi

Marriage Husband Wife Shayari

ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश
हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश !!
पति-पत्नी के रिश्ते की शान बन जाओ 
एक दूसरे के लबो की मुस्कान बन जाओ !!
Marriage Husband Wife Shayari
Marriage Husband Wife Shayari
सपनों से भरी ये जिंदगी तुझसे है
हर खुशी, हर चाहत अब बस तुझसे है
तेरे बिना ये दिल कहीं लगता नहीं
क्योंकि मेरी सारी दुनिया अब बस तुझसे है !!
मेरी दुनिया मेरा जहान हो तुम
मेरी धरती मेरा आसमान हो तुम
मेरी धड़कन हो मेरी जान हो तुम !!
Marriage Husband Wife Shayari
Marriage Husband Wife Shayari
कुछ और नहीं चाहिए खुदा से
तुम मिलाय हो ये क्या कम है
खुशियों से मेरा दामन भर गया है
अब जिन्दगी में नहीं कोई गम है !!
अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन
हम भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे !!
Marriage Husband Wife Shayari
Marriage Husband Wife Shayari

Read Also: Pyar Bhari Shayari in Hindi

Husband Wife Shayari in Hindi

तुमसे शुरू होती है मेरी हर सुबह
तुम पर ही खत्म होती है हर रात
तुम हो मेरी जिन्दगी की वजह
तुम्हारे बिना अधूरी है मेरी हर बात !!
मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए 
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए !!
Husband Wife Shayari in Hindi
कुछ दौलत पर नाज़ करते हैं 
तो कुछ शोहरत पर नाज़ करते हैं
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत हैं
इसलिए हम अपनी किस्मत पे नाज़ करते हैं !!
मैं कैसे समझाऊं कि आप मेरे क्या हो
आप ही मेरी जमीन हो और
आप ही मेरे आसमान हो !!
Husband Wife Shayari in Hindi
दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम 
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम !!
जो रिश्ते में नहीं लाते कोई मलाल
ऐसे पति-पत्नी ही लिख जाते हैं मिसाल !!
Husband Wife Shayari in Hindi

Read Also: True Love Love Shayari in Hindi

Husband Wife Love Shayari

ना मैं तुझे खोना चाहता हूं
ना मैं तेरी याद में रोना चाहता हूं
जब तक है सांसे मेरी इस जिंदगी की
मैं बस तेरे साथ जीना चाहता हूं !!
तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं !!
Husband Wife Love Shayari
Husband Wife Love Shayari
पास ना होकर भी तुम अपना एहसास दिलाते हो 
अपनी तस्वीर से ही तुम हमें तड़पाते हो !!
तेरे चेहरे की चमक मेरे लिए चाँदनी है
तेरा साथ ही मेरी जिंदगी की कहानी है !!
Husband Wife Love Shayari
Husband Wife Love Shayari
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं !!
पति-पत्नी को लुटा देने चाहिए मोहब्बत के खजाने 
मांग लेनी चाहिए माफी गर भूल हो जाए अनजाने !!
Husband Wife Love Shayari
Husband Wife Love Shayari

Read Also: Romantic Shayari in English

Wife Husband Romantic Shayari

जब मैं रूठ जाऊं तो मुझे मना लेना
कुछ ना कहना बस होठों से होठ मिला देना !!
माना कि जिन्दगी का तजुर्बा थोड़ा कच्चा है
पर खुदा की कसम मुहब्बत आपसे सच्चा है !!
Wife Husband Romantic Shayari
Wife Husband Romantic Shayari
लिखू तो लफ्ज़ तुम हो, सोचूँ तो ख्याल तुम हो 
मांगू तो दुआ तुम हो, सच कहु तो मोहब्बत तुम हो !!
तेरे नाम की धड़कन हो तेरे नाम की साँसे हों
इक पल ना जुदा हो तुम आँखो मे आँखें हों !!
Wife Husband Romantic Shayari
Wife Husband Romantic Shayari
मेरी बेचैनियों को चैन मिल जाए 
तेरा चेहरा जब नज़र आए !!
नही चाहिए सोना चाँदी नही चाहिए मोतियों के हार 
चाहूँ तो बस इतना चाहूँ मेरे साजन बस थोड़ा सा प्यार !!
Wife Husband Romantic Shayari
Wife Husband Romantic Shayari

Read Also: Family Shayari in Hindi

Husband Wife Shayari Sad

कभी हंसते थे साथ-साथ हम
आज हर ख्वाब टूटे हुए से हैं
तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है
हर पल आँखें अश्कों से भरी सी हैं !!
कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे 
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना !!
Husband Wife Shayari Sad
एक दूजे से लड़ाई हो तो मना भी लिया करो 
कभी तुम तो कभी वो रिश्ते को निभा लिया करो !!
तेरी बाहों में जब मैं खो जाती हूँ
हर दर्द और ग़म को भूल जाती हूँ
तू ही है मेरा सच्चा प्यार
तेरे बिना ये दिल है बेक़रार !!
Husband Wife Shayari Sad
सोचा ना था कि जीवन में ऐसा भी मोड़ आएगा
जिससे नजर चुराते थे वही जीवन साथी बन जाएगा !!
पत्नी रूठ जाती है फिर मान जाने के लिए 
दिल में प्यार चाहिए रिश्ता निभाने के लिए !!
Husband Wife Shayari Sad

Husband Wife Love Shayari in Hindi

हर पति-पत्नी की होती है यही कहानी
तू देता है सुकून और तुझमें है मस्ती रूहानी !!
मेरी नींद मेरा ख्वाब हो आप 
जीने की वजह होटों की मुस्कान हो आप !!
Husband Wife Love Shayari in Hindi
Husband Wife Love Shayari in Hindi
तेरे प्यार का रंग चढ़ा है इस कदर
जिंदगी तेरे नाम से महक उठी हर बार !!
न समेट पाओगे जिसे क़यामत तक तुम
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं !!
Husband Wife Love Shayari in Hindi
Husband Wife Love Shayari in Hindi
मेरा दिल एक है मेरी जान एक है 
जिसे मैंने दिल दिया वो करोड़ो में एक है !!
तेरे इश्क में ऐसा फना हो जाऊं
तेरी रूह में बस के एक हो जाऊं !!
Husband Wife Love Shayari in Hindi
Husband Wife Love Shayari in Hindi

Husband Wife Love Shayari in English

Tere Dil Me Mujhey Aisi Umar Qaid Mile
Ke Thak Jayen Sare Wakeel Mujhey Jamanat Na Mile.
Raat Bhar Tareef Karta Raha Teri Chaand Se 
Chaand Itna Jala Ki Subah Tak Sooraj Ho Gaya.
Husband Wife Love Shayari in English
Husband Wife Love Shayari in English
Na Koi Aahat Na Koi Shrart Hogi
Mere Labon Per Aapke Pyar Ki Chahat Hogi.
Na Jaane Kyon Tujhe Dekhne Ke Bad
Tujhe Hi Dekhne Ki Chahat Rahti Hai.
Husband Wife Love Shayari in English
Mere Beemaar Dil Ka Ilaaj Ho Tum 
Meri Har Khushi Ka Ehsaas Ho Tum.
Teri Muskaan Mere Liye Inaam Hai 
Tere Bina Meri Zindagi Benaam Hai.
Husband Wife Love Shayari in English

Similar Posts