Best 65+ New Dosti Shayari in Hindi 2024

Dosti Shayari

Dosti Shayari in Hindi: दोस्त हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, हमें शक्ति, विश्वास, सम्मान और साहस प्रदान करते हैं। हमारी दोस्ती शायरी दोस्ती के महत्व को उजागर करती है। अकेलेपन के क्षणों में या चुनौतियों का सामना करते समय, हमारे दोस्त अक्सर सबसे पहले सहारा लेने वाले होते हैं। यह गहरा संबंध दोस्ती की सच्ची भावना को दर्शाता है, जहाँ एक दोस्त दूसरे की निस्वार्थ भाव से मदद करता है, चाहे इसमें कितना भी समय या प्रयास क्यों न लगे। दोस्ती को बनाए रखना मुश्किल हो सकता है, लेकिन उन्हें हमेशा बनाए रखना चाहिए।

हालाँकि आपके दोस्त परेशान हो सकते हैं, लेकिन उनका गुस्सा अस्थायी है क्योंकि वे आपके रिश्ते को महत्व देते हैं।ईमानदारी से उनसे संपर्क करने से आपके रिश्ते को फिर से बनाने में मदद मिल सकती है, और वे आपकी पहले की तरह ही देखभाल करेंगे। अगर आप किसी दोस्त को बहुत प्यार करते हैं, तो हमारी दोस्ती शायरी आपके लिए आदर्श है। ये शायरी आपको अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और दोस्ती के अनमोल बंधन का सम्मान करने की अनुमति देती हैं।

Dosti Shayari

कौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती है
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है !!
Dosti Shayari
Dosti Shayari
ना किसी लड़की की चाहत ना ही पढ़ाई का जज्बा था
बस चार कमीने दोस्त थे और लास्ट बेंच पे कब्जा था !!
Dosti Shayari
Dosti Shayari
मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था
पर उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी ही दे दी !!
Dosti Shayari
Dosti Shayari
दावे मुझे दोस्ती के नहीं आते यार
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना !!
Dosti Shayari
Dosti Shayari
दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है
मेहसूस तब होता है जब वो जुदा होता है !!
Dosti Shayari
Dosti Shayari
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो
दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे भी पास हो !!
Dosti Shayari
Dosti Shayari

Dosti Shayari in Hindi

ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में !!
Dosti Shayari in Hindi
Dosti Shayari in Hindi
मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे
बस इतनी सी दुआ है दोस्त मेहरबां रहे !!
Dosti Shayari in Hindi
Dosti Shayari in Hindi
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए पर यार ना बदले !!
Dosti Shayari in Hindi
Dosti Shayari in Hindi
चाहें भाड़ में जाए ये दुनियाँ सारी
मगर कभी न टूटे ये दोस्ती हमारी !!
Dosti Shayari in Hindi
Dosti Shayari in Hindi
दोस्तो दोस्ती की है तो दोस्ती को निभाना
दोस्ती जिन्दा रहती है जमाने में यह जमाने को दिखाना !!
Dosti Shayari in Hindi
Dosti Shayari in Hindi
कौन कहता है दोस्ती बराबरी वालो में होती है
सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होते हैं !!
Dosti Shayari in Hindi
Dosti Shayari in Hindi

Read Also: Sad Shayari in Hindi

Dosti Sad Shayari

मेरी जबान में हर वक़्त मेरे दोस्त का नाम आया
पर कोई भी मेरे बुरे वक़्त में काम ना आया !!
Dosti Sad Shayari
Dosti Sad Shayari
दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था !!
Dosti Sad Shayari
Dosti Sad Shayari
मेरे बुरे वक़्त में मुझे छोड़ कर जाने लगे
वो मतलबी दोस्त अपनी औकात दिखाने लगे !!
Dosti Sad Shayari
Dosti Sad Shayari
चेहरे के रंग देखकर, दोस्त ना बनाना दोस्तों
तन का काला चलेगा लेकिन मन का काला नहीं !!
Dosti Sad Shayari
Dosti Sad Shayari
दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले !!
Dosti Sad Shayari
Dosti Sad Shayari
कभी तकदीर का मातम कभी दुनिया का गिला 
उस दोस्ती को भी बचा रहा हूँ अब मैं
जहां दोस्त भी मुझे कागज का मिला !!
Dosti Sad Shayari
Dosti Sad Shayari

Read Also: Attitude Shayari 2 Line

Dosti Shayari 2 Line

किस्मत की लकीरें हमारी बहुत खास है
तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास है !!
Dosti Shayari 2 Line
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देख लो !!
Dosti Shayari 2 Line
ना किसी से जलते है ना किसी से डरते है 
हम लड़कियों पर नहीं अपने दोस्तों पर मरते है !!
Dosti Shayari 2 Line
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं
वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर !!
Dosti Shayari 2 Line
शर्त लगी थी ख़ुशी को एक अलफ़ाज़ में लिखने की
लोग किताबें ढूंढ़ते रह गए हम ने दोस्त लिख देया !!
Dosti Shayari 2 Line
खिंच कर उतार देते है उम्र की चादर
ये कम्बखत दोस्त कभी बुढा नहीं होने देते !!
Dosti Shayari 2 Line

Read Also: Smile Shayari in Hindi

Friendship Dosti Shayari

सच्चे दोस्त कभी गिरने नही देते 
ना किसी की नजरो मै और ना किसी के कदमो मे !!
Friendship Dosti Shayari
ये बात और है कोई भी दावा नही करते
हम उनसे दोस्ती करते है दिखावा नहीं करते !!
Friendship Dosti Shayari
न ताज चाहिए न तख़्त चाहिए
मुझे यारों के साथ चाय पर वक़्त चाहिए !!
Friendship Dosti Shayari
अपनी जिंदगी का एक असूल है
दोस्त‬‬ की खातिर तो जहर भी कबूल है !!
Friendship Dosti Shayari
खुदा के घर से कुछ फ़रिश्ते फरार हो गए 
कुछ पकड़े गए, कुछ मेरे यार हो गए !!
Friendship Dosti Shayari
किसी से रोज मिलकर बातें करना दोस्ती नहीं
बल्कि किसी से बिछड़ कर याद रखना दोस्ती है !!
Friendship Dosti Shayari

Read Also: Badmashi Shayari in Hindi

Dosti Par Shayari

कुछ खोये बिना हमने पाया है
कुछ मांगे बिना हमें मिला है
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर
जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है !!
इस शहर में हस्ती हमारी आम ना होगी
मर जायेंगे यारी मगर बदनाम ना होगी !!
Dosti Par Shayari
Dosti Par Shayari
सबने कहा दोस्ती एक दर्द है हमने कहा क़ुबूल है 
सबने कहा इस दर्द के साथ जी नहीं पाओगे
हमने कहा तेरी दोस्ती के साथ मरना भी क़ुबूल है !!
फर्क तो अपनी अपनी सोच में है
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं होती !!
गीले शिकवे सभी दिल से निकाले रखिए
दोस्ती कीमती होती है संभाले रखिए !!
Dosti Par Shayari
Dosti Par Shayari

Read Also: Gangster Shayari in Hindi

Dosti Shayari in Hindi 2 Line

दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको
हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है !!
अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होता हैं
मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं !!
Dosti Shayari in Hindi 2 Line
तू कितनी भी खूबसूरत क्यूँ न हो ऐ ज़िंदगी 
खुशमिजाज़ दोस्तों के वगैर तू अच्छी नहीं लगती !!
वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत माईने रखते है
जो वक़्त आने पर मेरे सामने आईने रखते है !!
अपनी एक ही पहचान है हस्ता चेहरा शराबी 
आँखें नवाबी शान और दोस्तों के लिए जान !!
Dosti Shayari in Hindi 2 Line

Read Also: Attitude Shayari in Hindi

Dosti Shayari Attitude

लोग कहते है की मेरे दोस्त कम है
लेकिन वो नहीं जानते की मेरे दोस्तों में कितना दम है !!
दम नहीं किसी में की मिटा सके हमारी दोस्ती को
जंग तलवारों को लगता है जिगरी यार को नहीं !!
Dosti Shayari Attitude
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे 
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे !!
न जाने कौन सी दौलत है कुछ दोस्तों के लफ्जों में
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं !!
खी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम 
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की !!
Dosti Shayari Attitude

Dosti Shayari Funny

चांद सितारे छूने निकले थे मेरे कुछ दोस्त
चार दिन बाहर रहे तो सर के बाल तक उड़ गए !!
न मुझे किसी का दिल चाहिए
न मुझे जमाने से कोई आस है
जो अपनी गर्लफ्रेंड की पप्पी दिलवा दे
मुझे बस ऐसे दोस्त की तलाश है !!
Dosti Shayari Funny
मेरे पास बैठो मेरे करीब ही रहो
पैसा मैं दूंगा तुम्हे तुम गरीब ही रहो !!
इश्क करते हैं सभी बड़े शोर के साथ
हमने भी किया बड़े जोर के साथ
मगर अब करेंगे जरा गौर के साथ
क्योंकि देखा कल उसे किसी और के साथ !!
उसने कहा मेरे दिल में तेरे लिए कोई जगह नहीं
मैंने कहा दीमाग में रख लो वह तो खाली है दोस्त !!
Dosti Shayari Funny

Love Dosti Shayari

करनी है खुदा से गुजारिश तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा या फिर कभी जिंदगी न मिले !!
पैसा तो बस जीने के लिए होता है
हँसने के लिए तो हमेशा दोस्त की
जरुरत पड़ती है !!
Love Dosti Shayari
मैं कैसे छोड़ दूं तुझे ऐ दोस्त
जब कोई नहीं था, तब तू ही तो था !!
ये कहाँ की दोस्ती है कि बने हैं दोस्त नासेह
कोई चारासाज़ होता कोई ग़म-गुसार होता !!
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको !!
Love Dosti Shayari

Beautiful Dosti Shayari

नींद नहीं आती जब तू उदास होता है
अच्छा नहीं लगता जब तू नाराज़ होता है
शायद ये सच्ची दोस्ती ही है हमारे बीच की
दिल खुश होता है जब तू पास होता है !!
कितने कमाल की होती है ना दोस्ती
वजन होता है लेकिन बोझ नही होती !!
Beautiful Dosti Shayari
दोस्ती की हवा लगने दो मुझे
किसी का अच्छा दोस्त बनने दो मुझे
प्यार में तो मुझे भी दर्द ही मिला
अब दोस्ती का फ़र्ज़ अदा करने दो मुझे !!
रिश्तो से बड़ी कोई चाहत नही होती
और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती !!
तुझ जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना
याद करेगी दुनियां, तेरा मेरा अफसाना !!
Beautiful Dosti Shayari

Read Also: Friendship Shayari in English

Sachi Dosti Shayari in English 2 Line

Dosti Ka Ye Silasila Rahe Hamesha Bana
Mere Dost Hamari Ye Dosti Na Ho Kabhi Fana.
Upar Wale Ne Daulat Bhale Hee Kam Dee
Ho Lekin Dost Saare Diladaar Die Hain.
Sachi Dosti Shayari in English 2 Line
Sachche Dost Kabhi Girne Nahi Deti
Na Kisi Ki Nazron Mein Na Kisi Ke Qadmon Mein.
Khuda Kare Salamat Rahe Kisi Dua Ki Tarah
Dost Ek Tu Aur Doosra Muskurana Tera.
Sabke Apne Usool Hote Hain
Dosti Ke Lie Kaante Bhi Kubool Hote Hain.
Sachi Dosti Shayari in English 2 Line

Dosti Shayari in English

we'll become your life's identity
your smile's embrace
should you face any hardship
we'll be your space.
Life’s journey is difficult
but with friends, it's beautiful
we laugh together, we cry together.
Dosti Shayari in English
We will light the lamp of friendship in every heart
spread the light of love on earth.
A friend is one who sees the tears in your eyes and says
why cry over such a small thing.
Friends are the strength that makes every difficulty easy
together we reach every destination.
Dosti Shayari in English

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *