Best 65+ Instagram Bio Shayari in Hindi
Instagram Bio Shayari Hindi: प्यारे दोस्तों, अगर आप अपने Instagram Bio को बेहतर बनाने के लिए परफ़ेक्ट शायरी की तलाश कर रहे हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। इस पोस्ट में, आपको शायरी का एक बेहतरीन संग्रह मिलेगा, जिसमें आपके Instagram बायो के लिए बेहतरीन विकल्प शामिल हैं, जैसा के Instagram Bio Shayari, Instagram Bio Shayari Hindi, Instagram Bio Shayari Attitude वगेरा! साथ ही ऐसी शायरी भी शामिल हैं जो आपके व्यक्तित्व और आकर्षण को दर्शाती हैं। इन खूबसूरत बायो शायरी को सीधे अपनी प्रोफ़ाइल में कॉपी और पेस्ट करें।
दोस्तों, अगर आपको Instagram बायो शायरी के ज़रिए खुद को अभिव्यक्त करना अच्छा लगता है, लेकिन आप यह सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं कि परफ़ेक्ट लाइनें कैसे लिखी जाएँ, तो आप सही जगह पर आए हैं। यह पोस्ट आपको अपनी खुद की आकर्षक शायरी लिखने के लिए रचनात्मक विचारों से प्रेरित करेगी। इसके अलावा, आपको इन काव्यात्मक अंशों को लिखने की कला सीखने का अवसर मिलेगा। अपने Instagram बायो को आसानी से बेहतर बनाने के लिए इस संग्रह से अपनी पसंदीदा शायरी को खोजने और चुनने के लिए स्वतंत्र महसूस करें।
Instagram Bio Shayari
मै आदत नहीं शौक रखता हूँ
अच्छे अच्छे को ब्लोक रखता हूँ !!
राज तो हमारा हर जगह पे है
पसंद करने वालों के दिल में
और नापसंद करने वालों के दिमाग में !!
कुछ सही तो कुछ Kharab कहते हैं
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं !!
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है !!
जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से !!
Instagram Bio Shayari Hindi
घमंडी लड़किया मुझसे दूर ही रहे क्यूंकि
मनाना मुझे आता नहीं और
भाव में किसी को देता नही !!
सुन बे मेरी एक ही आदत है
मैं मस्ती में चूर रहता हूं
और लड़कियों से दूर रहता हूं !!
ये मत सोचना के आस छोड़ दी है
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है !!
जीने वाले जी लेते है ज़िन्दगी Shaan से और
जलने वाले जलकर राख हो जाते है श्मशान में !!
नहीं चाहिए वो जो मेरी किस्मत में नहीं
भीख मांगकर जीना मेरी फितरत में नहीं !!
Read Also: Attitude Shayari in Hindi
Instagram Bio Shayari Attitude
आसानी से डूब जाए मै वो कश्ती नहीं
मिटा सको तुम मुझे
ये बात Tumhare बस की नहीं !!
Tevarऔर जेवर
संभाल के रखने की चीज है
यूँ Baat Baat पे
हर किसीको दिखाए नहीं जाते !!
Mere मिज़ाज को समझने के लिए
बस इतना ही Kafi है
मैं उसका हरगिज़ नहीं होता
जो हर एक का हो जाये !!
हाथ में खंजर ही नही आंखों में पानी भी चाहिए
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए !!
भाड़ में जाये Log ओर लोगो की बातें
हम वैसे ही जियेंगे जैसे Hum है चाहते !!
Read Also: Instagram Post Shayari in Hindi
Instagram Shayari Bio
किसी के पास Ego है
तो किसी के पास Attitude है
और हमारे पास तो एक दिल है
वो भी बड़ा Cute है !!
जितना बदल सकते थे ख़ुद को Badal लिया
अब जिसको शिकायत है वो अपना Rasta बदले !!
मेरी औकात देखने के लिए
तेरी भी औकात होनी जरुरी है !!
यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े Daler को
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को !!
हम आज भी अपने Hunar मे दम रखते हैं
होश उड़ जाते हैं लोगो के जब हम कदम रखते हैं !!
Hindi Shayari for Instagram Bio
जिसको जो कहना है कहने दो अपना Kya जाता है
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका Aata है !!
ये जो हालात है मेरे एक दिन सुधर जाएगे
मगर काफी लोग मेरे दिल से उतर जाएगे !!
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर Honi चाहिए !!
मेरे बारे में इतना मत सोचना
दिल में आता हु समज में नही !!
काम ऐसा करो की Naam हो जाये
या फिर नाम ऐसा करो की
सुनते ही काम हो जाये !!
Read Also: 2 Line Love Shayari in Hindi
Instagram Bio Shayari Love
सुनना है सुनाना है, रूठना है मनाना है, हँसाना है रुलाना है
इस ज़िंदगी का हर लम्हा बस तुम्हारे साथ ही बिताना है !!
थोड़ी पगली थोड़ी नादान हो तुम
पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम !!
फितरत में ही नहीं है हर किसी का हो जाना
वरना न प्यार कि कमी थी न प्यार करने वालों की !!
प्यार, मोहब्बत, आशिक़ी
ये सब बस अल्फ़ाज़ ही थे
लेकिन जब तुम मिले मुझे ज़िंदगी मे
इन अल्फाज़ो के मायने ही बदल गए !!
हमेँ कँहा मालूम था क़ि Ishq होता क्या है
बस एक तुम मिले और जिंदगी Mohabbat बन गई !!
Shayari Instagram Bio
दरिया बनकर किसीको
डुबाने से बेहतर है की
जरिया बनकर किसीको बचाया जाए !!
कागजो पर तो अदालते चलती है
हम तो रॉयल छोरे है फैसला
On The Spot करते हैं !!
भीड में खङा होना मकसद नहीं हैं मेरा
बल्कि भीड जिसके लिए खडी है वो बनना है मुझे !!
जिनके मिजाज दुनिया से Alag होते हैं
महफ़िलो में चर्चे उनके गजब होते हैं !!
जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता
हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ कोई रास्ता नहीं होता !!
Bio for Instagram Shayari
ज़िंदगी अपनी अंदाज़ में जीनी चाहिए
दूसरों के कहने पर तो
शेर भी सर्कस में नाचते हैं !!
करीब रहने से नाम बदनाम है
इसलिए अब दूर से ही Salam है !!
जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है
कौन कब बदला सबका हिसाब है !!
जुबान पे मोहर लगाना कोई बड़ी Baat नहीं
बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को !!
अब मैं अपना वक़्त बरदाद नहीं करता
जो चले गए है उन्हें याद नहीं करता !!
Shayari for Instagram Bio
आज तक एसी कोई रानी नही बनी
जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके !!
मुझे इस दुनिया से कोई हमदर्दी नही है
हम अपनी धुन में चलने वाले परिंदे हैं !!
जैसे Tum सोचते हो वैसे हम है नहीं और
जैसे हम है वैसा तुम सोच भी नहीं Sakte !!
आज कर लिया खुदसे ये वादा
नहीं चाहेंगे किसीको उसकी औक़ात से ज़्यादा !!
तुमसे कई गुना महंगी है
जो पैरों में है धुल हमारे
जमाना बदलेगा मौसम बदलेगा
मगर वही रहेंगे उसूल हमारे !!
Instagram Bio for Shayari Page in Hindi
ज़िद समझना हैं तो ज़िद ही सही
पर आत्मसम्मान से बढ़ कर
कुछ भी नही !!
मैं तो Waqt से हारकर सर झुकाये खड़ा था
और सामने खड़े लोग खुदको Badshah समझने लगें !!
लक्ष्य ना ओजल होने पाये कदम मिला के चल
सफलता तेरे कदम छुएगी आज नही तो कल !!
मुझे Shohrat कितनी भी मिले मैं हसरते नहीं रखता
सब भूल जाता हूँ पर दिल में कभी नफरतें नहीं रखता !!
ना जाने कितनी दुआओं का सहारा होगा
जब कोई हमारा सिर्फ हमारा होगा !!
Best Bio for Instagram Shayari Page in Hindi
हम भी मोहब्बत करते हैं पर बोलते नही
क्योकि रिश्ते निभाते है तौलते नही !!
बस DiL जीतने का मक़सद रखो
दुनिया जीतकर तो Sikandar
भी ख़ाली हाथ ही गया !!
जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे !!
अधूरी कहानी पर Khamosh होठों का पहरा है
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है !!
देखकर दर्द किसी का जो आह निकल जाती है
बस इतनी सी बात आदमी को Insan बनाती है !!
Instagram Bio Shayari English Hindi
Khandani Ghamand Hai Koi Show Off Nahi
Khuda Ke Alawa Kisi Ka Khauf Nahi.
Tum Ne Pucha Tha Na Kee Kaisa Hoon Main
Tum Kabhi Bhool Na Paoge Aisa Hoon Main.
Sone Ke Jevar Aur Hamare Tevar
Logon Ko Bahut Mahange Padate Hain.
Hamari Duniya Alag Hai Sahab Yahan
Sikka Nahi Hamara Naam Chalta Hai.
Ye Aawaz Nahi Sher Ki Dhaad Hai
Ham Khade Ho Jayen to Pahad Hai.
Instagram Bio Shayari English
Jinme Akele Chalne Ka Hausla Hota Hai
Unake Peechhe Ek Din Qaafila Hota Hai.
Main Woh Nahi Jo Baap Ke Paise Ladkiyon Par Udata Hu
Main Vo Hu Jo Khud Ka Kharcha Khud Ke Dam Pe Chalata Hu.
Main Baat Nahi Karta Aise Waiso Se
Khareed Loonga Saalo Ko Paison Se.
Hum Apna Waqt Barbad Nahi Karte
Jo Hamen Bhool Gaye Hum Unhe Yaad Nahi Karte.
Padhate Kya Ho Aankhon Mein Meri Kahani
Attitude Mein Rehna to Aadat Hai Meri Purani.