Best 60+Ignore Shayari in Hindi 2024

Ignore Shayari in Hindi: किसी को जानबूझकर नजरअंदाज करना इगनोर करना कहलाता है। ऐसा तब हो सकता है जब कोई व्यक्ति इस बात की परवाह नहीं करता कि हम क्या सोचते हैं या महसूस करते हैं। जब हमें अनदेखा किया जाता है, तो यह हमें दुखी कर सकता है और ऐसा महसूस करा सकता है कि हम दूसरों के लिए मायने नहीं रखते।
लोग अक्सर अपने अहंकार या नाराज़गी के कारण दूसरों को अनदेखा कर देते हैं। यह कुछ भावनात्मक दूरी बनाने का एक तरीका है, लेकिन यह वास्तव में रिश्ते को नुकसान पहुँचा सकता है। जब आपको अनदेखा किया जाता है, तो यह आपके आत्मसम्मान पर भी असर डाल सकता है और आपको काफी निराश महसूस करा सकता है।
इस स्थिति में धैर्य रखना और अपनी खुद की कीमत पहचानना बहुत ज़रूरी है। हर कोई हमारे समय और ऊर्जा का हकदार नहीं है, और यह ठीक है। कभी-कभी, अपना ध्यान खुद पर लगाना और उन लोगों से दूर रहना बेहतर होता है जो आपकी सराहना नहीं करते हैं।
Ignore Shayari
नज़र अंदाज़ करने में फ़क़त तुम ही नहीं महेर
निगाहें फिर लेने का हुनर हमको भी आता है !!

मुझे नजर अंदाज ही करना हो तो शिद्दत से करना
कही नज़र आ गये तो अंदाज़ बदल जाएगा !!

नज़र अंदाज़ करने वाले तेरी कोई खाता नहीं
मोहब्बत किया होटी है शायद तुझे पता ही नहीं !!

दिल लगाकर यूँ नजरअंदाज न कर
गुस्ताखी हो गयी हो तो माफ़ कर !!

नजरअंदाज करने की वजह कुछ तो बताती तुम
अब मै कहाँ कहाँ खुद मैं बुराइयाँ ढूंढू?

Ignore Shayari in Hindi
करने लगे हैं जो नजर अंदाज उनकी खैर
इतना तो हुआ के नजर आ रहा हूं मैं !!

बदले हैं अंदाज़ उनके कुछ इस अंदाज़ से के
अब वो बड़े अंदाज़ से नज़र अंदाज़ करते हैं !!

उदासी तुम पे बेटे गी तो तुम भी जान जाओ गी
के कितना दर्द होता है नज़र अंदाज़ करने से !!

तेरी हर अदा पर प्यार आता है
सिवाय नजरअंदाज करने के !!

कुछ इस तरह से नज़र अंदाज़ हो गया
जैसे इज़ाफ़ी हरफ थे तेरी जिंदगी की किताब में !!

Read Also: Emotional Shayari in Hindi
Emotional Ignore Shayari in Hindi
दिल ही दिल में आज भी वो मुझे प्यार करता हैं
गैरों के कहने पर वो मुझे नजरअंदाज करता हैं !!

दिल ने चाहा था तुम्हें तुमने अनदेखा कर दिया
खामोश रहकर तुमने रिश्ता हमारा तोड़ दिया !!

इश्क तो उनको भी है हमसे लेकिन उनके पास
गजब का हुनर है हमारी मोहब्बत को इग्नोर करने का !!

मैंने लाख पुकारा तुमने सुनना छोड़ दिया
इश्क़ से भरी ज़िन्दगी में तुमने मुझको मोड़ दिया !!

खुद को मसरूफ कर लिया है इतना
अब तुम्हारे इग्नोर करने का एहसास नहीं होता !!

Read Also: Attitude Shayari in Hindi
Attitude Ignore Shayari
आपसे प्यार करते हैं, इसलिए आपका ख्याल रखते हैं
वरना मेरी जान इग्नोर करें में, हम PHD की डिग्री रखते हैं !!
मैं इख़तातम से अक्सर अग़ाज़ करता हूँ
मैं नज़र में रख्कर नज़र अंदाज़ करता हूँ !!

कोशिश इतनी होती है कोई रूठे ना हमसे नज़र
अंदाज़ करने वालों पर नज़र हम भी नहीं रखते !!
खुद परस्ती पर रहूं तू माटी से भी खेलता हूं
आना परस्ती पर आऊं तो चांद को भी
नजर अंदाज कर दूं !!
जीने का यही अंदाज़ रखो जो
तुम्हें ना समझे उसे नज़र अंदाज़ रखो !!

Read Also: Sad Shayari in Hindi
Ignore Shayari Hindi
भोला नहीं हूं तुझे और भूलूंगा भी नहीं
बस नजर अंदाज करूंगा आज से तुझे तेरी ही तरह !!
जो आपकी खूबियां छोड़ हर दफा आपकी
कमियों पर गौर करें बेहतर यही होगा की
आप उन्हें Ignore करें !!

पर अब समझ आया मुझे इग्नोर करना तुम्हारी जीत नहीं
मैंने खुद को संभाल लिया अब तुमसे कोई उम्मीद नहीं !!
दिल से निकलो तो मान जाऊँ नज़र
अंदाज़ करना कोई कमाल नहीं !!
जिन नज़रों से नज़र अंदाज़ करते हो
उन्हें नज़रों से ढूंढते रह जाओ गे !!

Read Also: Broken Heart Shayari in Hindi
Ignore Karne Wali Shayari
वो हमे कुछ इस तरह से करते है Ignore कि हमारा
दिल कहता है ‘Love Her’ थोड़ा और थोड़ा और !!
खामियां मेरी शख्सियत में शायद रही है बेहिसाब
वरना यूं ही मेरी खुशियां नहीं करता वो नजरअंदाज !!

कोशिशे जारी थी नज़रे मिलाने की
और उन्होंने इग्नोर करना बेहतर समझा !!
जब से मेरी चाहत मेरा उत्तवालापन
उसे Bore करने लगी है
तब से मेरी चाहत मुझे चाहकर भी
Ignore करने लगी है !!
नजरअंदाज कर दिया करों उन्हें
जो सिर्फ दर्द देना जानते हो तुम्हें !!

Read Also: Mood Off Shayari in Hindi
Ignore Shayari 2 Lines
तकलीफ ये नही की उंन्हे अजीज कोई और है
दर्द तब हुआ जब हम नजरअंदाज किये गये !!
जब कोई नज़र में रख कर भी नज़रअंदाज करे
तो समझिये की उसकी नज़र आप पर ही है !!

ना तेरे रिप्लाई की ख़ुशी ना तेरे नजरअंदाज का गम
तेरा अहंकार तू ही रख अपनी दुनिया में व्यस्त है हम !!
कर रहे हो नज़र अंदाज़
खामोश हो, नबीना नहीं !!
जो आपकी कमियों पर ज्यादा गौर करें
जनाब उन्हें थोड़ा प्यार से इग्नोर करें !!

Read Also: Baat Nahi Karne Ki Shayari in Hindi
Ignore Sad Shayari
दर्द मुझको ढूंढ लेता है रोज नए बहाने से
वह हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से !!
रेत हो कर भी हमे इश्क हुआ समंदर से
उपर से तो सिमटे रहे बस बिखर गए अंदर से !!

जिंदगी कुछ गुमशुदा सी है
लकीरें कुछ खफा सी है
तलाश न जाने कब मुकम्मल होगी यूं
यह चंद सांसे बेवजह सी है !!
इग्नोर करके वो हमारा दिल दुखाते क्यों नहीं?
सामने से दिल पर खंजर मारते हैं !!
तुम नजरअंदाज करके थक जाओगे
हम नजरों में बसाकर तेरा इन्तजार करेंगे !!

Ignore Karna Shayari
दाद देते हैं तुम्हारे नजर अंदाज करने के हुनर को
जिसने भी सिखाया वो उस्ताद कमाल का होगा !!
तुम दिल को अच्छी लगी इसलिए प्यार किया
वरना इग्नोर करने में हम बहुत माहिर हैं !!

इग्नोर हमे करते हो सही भी है
नज़र से नज़र मिली तो कयामत होगी !!
नजर भी क्या चीज है जनाब
ढूंढती उन्ही को हैं जो नजरअंदाज करते हैं !!
जिसने सच्चे मोहब्बत को इग्नोर कर दिया
उसने अपने दामन में सिर्फ दर्द भर लिया !!

Jab Koi Aapko Ignore Kare Shayari
आज नजर में रखा
कल नजरअंदाज कर दिया
ऐसा नहीं चलता है यार जब
मुन्न किया तब इस्तेमाल कर लिया !!
मुहब्बत होती तो यूँ नजरें ना फेरते
मेरे दिल की समझते यूं गुस्सा ना करते !!

खुद को इतना काबिल बना लो कि
कोई नजरअंदाज करने से पहले हजार बार सोचे !!
जिनके इंतजार में हमने पलके बिछाई
इन्होंने ही हमें इग्नोर किया मेरे भाई !!
नज़रों से नज़रें मिली मगर नज़रअंदाज़ कर दिया
मेरे जज़्बात का अफ़साना उसने बस अनसुना कर दिया !!

Ignore Shayari in Hindi English
Tanhai Mein Aksar Teri Mehfil Saja Karate Hain
Teri Berukhi Se Bhi Dil Ko Behlaya Karte Hain.
Meri Khushiyon Ka Karavaan Teree Undekhi Se Ruk Sa Gaya
Jinhen Chaha Tha Dil Se Unhone Hee Palat Kar Nahin Dekha.

Aaj Ignore Kar Rahe Ho
Kal Mujhe Yaad Karoge.
Chahta Tha Jinki Chahat Mein Tadapna,
Woh Samjhe Nahi Meri Khamoshiyon Ka Alapana.
Too Kya Meri Berukhi Se Khafa Hai
Main Ne to Khud Ko Bhi Nahi Bakhsha Jo Tera Hua Ha.

Ignore Shayari in English
Dost Bana Kar Bhool Gae, Dosti Nibhane Ka Tarika
Ignore Karana Unaka Mujhe, Ban Gaya Roj Ka Silsila.
Khwabon Mein Bhi Woh Mera Haath Chod Dete Hain
Haqeeqat Mein to Ignore Karna Unake Fitrat Mein Shumaar Hai.

Chaahat Kee Mehphil Sajaee Thi Ishq Pharmaana Tha
Woh Ignore Kar Gae Hamen Jaise Koi Pehchana Na Tha.
Woh Meri Mohabbat Ko Tarsaye Bina Nahin Rah Sakate
Phir Bhi Ignore Karne Ka Dikhava Karte Hain Bade Shauk Se.
Dil Se Khelna to Unki Aadat Ban Gayi Hai
Ignore Karna Unka Shauk Hamari
Mohabbat Tanhai Ban Gayi Hai.
